कानपुर: 3 माह पहले हुई थी शादी, पति ने तलाक देने की दी थी धमकी, नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, प्रताड़ना का आरोप
ससुरालीजन बाइक, एक लाख रुपये की कर रहे थे मांग, जांच कर रही पुलिस
कानपुर, अमृत विचार। गुजैनी में शादी के तीन माह बाद ही नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों ने पति व ससुरालियों पर बाइक और रुपयों की मांग कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया व पुलिस से शिकायत की है। आरोप है कि शादी के कई दिनों बाद ही प्रताड़ना शुरू हो गई थी।
पति ने तलाक देने की धमकी दी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नवविवाहिता की मौत संक्रमण से होने की बात सामने आई है। गुजैनी के बर्रा-आठ वरुण विहार के रहने वाले जितेंद्र सिंह यादव ने बताया कि उनकी 24 वर्षीय बेटी मीना की शादी बीती 11 मई को पनकी के कपिली निवासी रविराज उर्फ गोपाल से हुई थी।
उन्होंने आरोप लगाया कि शादी के कई दिन बाद ही दामाद व उसके परिजन दहेज में बाइक और एक लाख रुपये की मांग कर बेटी को प्रताड़ित करने लगे थे। बेटी ने अतिरिक्त मांग पर असमर्थता जताई तो उसे जवाब मिला कि इतना प्रताड़ित करेंगे कि घर छोड़कर भाग जाओगी। अपनी मान-मर्यादा के लिए बेटी ने घर छोड़ने से मना कर दिया। इसके बाद पति रविराज ने तलाक देने की धमकी दी।

पिता जितेंद्र के अनुसार बीती एक जुलाई को वह बेटी से मिलने गए थे तो उसने ससुरालियों की करतूत बताई थी। सबकुछ सुनकर वह लौट आया। उसी रात करीब नौ बजे ससुरालीजनों ने फोन कर बताया कि मीना बेहोश हो गई हैं। वह पहुंचे और बेटी को चांदनी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दो अगस्त को हालत बिगड़ने पर उसे हैलट रेफर किया गया।
मीना ने रविवार देर रात उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। आरोप है कि परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने की बात कही तो ससुराली अस्पताल से मृत्यु प्रमाणपत्र लेकर भाग निकले। पिता जितेंद्र ने ससुरालियों के खिलाफ गुजैनी थाने में तहरीर दी हैं। थाना प्रभारी अमरनाथ विश्वकर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही हैं। कार्रवाई की जाएगी। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मीना की मौत संक्रमण से होने की बात सामने आई है।
