चंदन शर्मा हत्याकांडः गिरफ्तारी न होने पर सवर्ण आर्मी का अल्टीमेटम, आंदोलन की दी चेतावनी
सुलतानपुर, अमृत विचार। हलियापुर-बेलवाई मार्ग पर बंझना गांव निवासी चंदन शर्मा (22) की एक अगस्त की रात कार से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। घटना से पूर्व चंदन का जेसीबी चालक से विवाद हुआ था। आरोप है कि विवाद के बाद कार सवार अमित यादव, सचिन यादव और पिंटू यादव ने उसे जानबूझकर कुचल दिया। हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए थे।

पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया, लेकिन चार दिन बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई, जिससे क्षेत्र में आक्रोश है। मंगलवार को सवर्ण आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष सूरज चौबे, जिलाध्यक्ष सतीश पांडेय व अन्य पदाधिकारी पीड़ित परिवार से मिले। इसके बाद संगठन ने एसपी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और 24 घंटे में गिरफ्तारी व 50 लाख मुआवजा की मांग की। चेतावनी दी गई कि कार्रवाई न होने पर बड़ा आंदोलन होगा।
इस बीच, सोशल मीडिया पर आवाज उठाने पर विपिन यादव द्वारा ब्राह्मण समाज को गाली देने और धमकी देने का मामला भी सामने आया। पीड़ित बृजेश तिवारी की तहरीर पर कूरेभार थाने में केस दर्ज हुआ। इधर, पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्रवण मिश्र ने धरना देकर चौकी इंचार्ज को हटाने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। कोतवाली प्रभारी ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: खाद की ओवररेटिंग से किसानों का इनकार, डीडी एजी को मिली वायरल वीडियो की जांच
