भगवान के घर में चोरो ने किया हाथ साफ: CCTV में कैद हुए नकाबपोश, पुलिस ने जांच की शुरू
लखनऊ, अमृत विचार: नगराम के चार धाम मंदिर में साेमवार देर रात चोरों ने मूर्तियां व चांदी के मुकुट पर हाथ साफ कर दिया। सीसी कैमरे में दो नकाबपोश चोर कैद हुए हैं। वहीं, बक्शी का तालाब में दुकान और ठाकुरगंज में मकान का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी व जेवर समेत लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया है। पुलिस आसपास के सीसी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।
नगराम के तमोरिया गांव स्थित चार धाम मंदिर में सोमवार देर रात चोरों ने मूर्तियां और हनुमान जी का चांदी का मुकुट पार कर दिया। मंगलवार सुबह मंदिर में रहने वाले पुजारी सत्यनारायण दास की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज में देर रात करीब 2 बजे दो नकाबपोश चोर मंदिर में दाखिल होते कैद हुए हैं। एसओ नगराम विवेक कुमार चौधरी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
वहीं, बक्शी का तालाब के शिवपुरी मानपुर निवासी अतीक की संसारपुर चौराहे के पास परचून की दुकान है। उन्होंने बताया कि 30 जुलाई की देर रात चोरों ने दुकान की जाली काट कर गोदाम में घुस कर करीब तीन लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया। अगले दिन दुकान पहुंचने पर अतीक को जानकारी हुई।
उधर, ठाकुरगंज के न्यू हैदरगंज निवासी मो. युसूफ 19 जुलाई शाम करीब पांच बजे घर में ताला लगाकर परिवार संग रिश्तेदार के घर गए थे। अगले दिन छोटे भाई मो. सूफियान ने फोन कर चोरी की सूचना दी। युसूफ ने बताया कि चोरों ने जेवर व नकदी चोरी किए हैं।
ये भी पढ़े : लखनऊ विश्वविद्यालय को मिली ये बड़ी उपलब्धि, सरकारी विश्वविद्यालयों की सूची में पहला स्थान किया हासिल
