सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत, करनैलगंज-कटरा मार्ग पर उमरिया नहर के पास हुआ हादसा
करनैलगंज/ गौंड़ा, अमृत विचार: करनैलगंज-कटरा मार्ग पर मंगलवार रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। यह हादसा उमरिया नहर के पास उस समय हुआ जब दोनों युवक सावन झूला देखकर लौट रहे थे। बताया जा रहा कि किसी अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से यह घटना हुई जबकि पुलिस का कहना है कि अनियंत्रित बाइक के पेंड़ से टकराने के चलते यह हादसा हुआ है। हादसे में मृतकों की पहचान कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम दिनारी के उसरैरिया निवासी 25 वर्षीय अनिल कुमार व 20 वर्षीय मोहित के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि दोनों बाइक से पहाड़ापुर सावन झूला कार्यक्रम देखने गए थे। वहां से देर रात वापस लौट रहे थे। वह उमरिया नहर के पास पहुंचे थे कि किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुटी हुई है। हादसे की सूचना मिलते दोनों को परिवार में कोहराम मच गया।
4.png)
चार माह पहले हुई थी एक युवक की शादी
गांव के प्रधान जहीर खान ने बताया कि अनिल कुमार की शादी महज चार माह पहले मई में हुई थी। मंगलवार रात यह हादसा हो गया। मोहित भी काफी कम उम्र का था और दोनों ही अपने परिवार के कमाऊ सदस्य थे। कोतवाल तेज प्रताप सिंह ने बताया कि हादसे का कारण तेज रफ्तार व बाइक का अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराना प्रतीत हो रहा है। घटना थाना कटरा बाजार क्षेत्र में घटित हुई है।
यह भी पढ़ेंः दिल्ली: PM नरेंद्र मोदी ने कर्तव्य भवन का किया उद्घाटन, जानें कौन-कौन से मंत्रालय होंगे शिफ्ट
