लखीमपुर खीरी: रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर सफाई कर्मी ने ठगे तीन लाख रुपये 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर सदर कोतवाली के गांव जमकोहना निवासी एक सफाईकर्मी ने युवक से तीन लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने जब रुपये वापस मांगे तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। थाना शारदा नगर पुलिस ने ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
 
थाना फूलबेहड़ के गांव नरहर निवासी सुनील कुमार ने बताया कि उसकी दर कोतवाली के गांव जमकोहना निवासी फुरकान अली से जान पहचान थी। फुरकान अली वर्तमान में सफाईकर्मी है और ग्राम मकसोहा ने तैनात है। फुरकान ने कहा कि हम तुम्हें रेलवे में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर जनवरी 2024 में 3,00,000 लाख रुपये ले लिए।  23.02.2024 का एक ज्वाइनिंग लेटर प्राप्त हुआ। जब उसने ज्वाइनिंग लेटर की जांच कराई तो पता चला कि वह फर्जी है। इस पर उसने आरोपी फुरकान से बात की तो उसने पूरा रुपया वापस करने की बात कही। 

कई बार रुपया वापस मांगने पर वह आजकल करते हुए उसे टरकाता रहा। 08 अप्रैल को 25 को वह आरोपी के घर गया तो आरोपी ने दो दिन बाद रुपया देने का वादा किया। 10 अप्रैल को एक चेक 30,000 रुपये की दी और शेष रुपये 05 दिन बाद देने को कहा, लेकिन रुपये नहीं दिए। 

काफी कहने सुनने पर आरोपी ने उसे थाना शारादा नगर के पतरासी चौराहा पर बुलाया। 16 अप्रैल को सुबह 11 बजे वह जब पहुंचा तो आरोपी ने अपने तीन अज्ञात साथियों के साथ उसके साथ गाली गलौज व मारपीट की। थाना शारदा नगर पुलिस ने आरोपी और उसके अज्ञा त साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी, मारपीट समेत कई अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

संबंधित समाचार