ट्रेडिंग के नाम पर लाखों की ठगी, क्यूआरकोड से हड़पी रकम...अब दर्ज कराई FIR
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। ट्रेडिंग में मोटा मुनाफा दिलाने के नाम पर साइबर जालसाजों ने क्यूआर कोड के जरिए थाना निघासन क्षेत्र के एक व्यक्ति से 3,33,920 रुपये ठग लिए। पीड़ित की तहरीर पर थाना साइबर सेल ने रिपोर्ट दर्ज कर डांट शुरू कर दी है।
थाना निघासन के गांव कसावल पुरवा निवासी तेज प्रकाश मौर्य ने बताया कि उसके व्हाट्सएप पर एक संदेश आया, जिसमें उले ट्रेडिंग के जरिए अतिरिक्त लाभ दिलाने का लालच दिया गया। जालसाज ने उन्हें क्यूआर कोड भी भेजा और रुपये इसी क्यूआर कोड पर भेजने के लिए कहा। जालसाज की बातों में फंसकर उन्होंने नौ मई 2025 से अलग-अलग दिनों में कुल 3,33,920 रुपये भेज दिए।
कुछ दिन बीतने के बाद जब उसने अतिरिक्त लाभ देने की बात रखी तो मोबाइल नंबर आदि ब्लॉक कर दिया। तब उसे धोखाधड़ी होने की जानकारी हुई। पीड़ित ने थाना साइबर सेल को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
