No Parking Zone : हजरतगंज में ही धज्जियां उड़ती दिखीं, जहां लिखा नो पार्किंग वहीं खड़े मिले वाहन
लखनऊ, अमृत विचार : यातायात विभाग और नगर निगम ने शहर में जाम से निपटने के लिए नो पार्किंग जोन तय कर दिए हैं, लेकिन इसका असर धरातल पर नहीं दिख रहा है। नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर हजरतगंज चौराहे के पास ही नो पार्किंग के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। यहां के एक प्रसिद्ध रेस्टोरेंट के सामने सड़क पर आडे़ -तिरछे खडे़ वाहनों की लंबी कतार के कारण जाम की स्थिति रही।
दिलचस्प यह है कि होटल के सामने ही पार्किंग स्थल है लेकिन जब शाम को कैमरे की नजर से देखा गया तो वाहन सड़क किनारे ही पार्क मिले। देर शाम यातायात अराजकता और जाम का नजारा देखने को मिला। यह इक्का-दुक्का दिन की बात नहीं रोज शाम होते ही बेतरतीब वाहनों की कतारें सड़क पर नो पार्किंग जोन बोर्ड के पास ही पार्क होती दिखेंगी। लालबाग स्थित कंट्रोल रूम के सीसीटीवी से निगरानी के बाद भी यातायात विभाग रसूखदारों के वाहनों का चालान काटने से कतराता है। तो नगर निगम के जिम्मेदार वाहन उठाने से।
बड़ा जुर्माना है नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने का
नगर निगम अब नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों का चालान करेगा और जुर्माना वसूलेगा। इसके लिए नगर निगम ने तैयारी कर ली है। आठ में से प्रत्येक जोन में दो क्रेन के माध्यम से सड़क पर नो पार्किंग एरिया में खड़े वाहनों का चालान काटा जाएगा। वाहन छुड़ाने के लिए लोगों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। चार पहिया हैवी वाहनों पर 2,000 रुपये, कार, जीप जैसे वाहनों पर 1500 रुपये, ई-रिक्शा के लिए 400 रुपये और दो पहिया वाहन के लिए 300 रुपये जुर्माना देना पड़ेगा।
यह स्थान तय हैं वाहन खड़ा करने के लिए
यदि चालान से बचना है तो नगर निगम की पार्किंग में ही वाहन खड़े करें। शहर के कई इलाकों में नगर निगम की भूमिगत पार्किंग हैं। इसके अलावा ट्रांसपोर्ट नगर में नगर निगम की पार्किंग में ट्रक आदि हैवी वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था है। हजरतगंज में नगर निगम मुख्यालय के सामने भूमिगत झंडी पार्किंग, लालबाग में नावेल्टी के सामने दयानिधान पार्क भूमिगत पार्किंग, हजरतगंज मल्टीलेवल पार्किंग, डीएम आवास के सामने सरोजनी नायडू पार्क भूमिगत पार्किंग में वाहन खड़े कर सकते हैं। इसके अलावा अमीनाबाद झंडेवाला पार्क, नादान महल रोड पर नवभारत पार्क मल्टीलेवल पार्किंग, गोल मार्केट पार्किंग, चन्दर नगर भूमिगत पार्किंग, भूतनाथ भूमिगत पार्किंग, भूतनाथ तिकोनिया पार्क इन्दिरा नगर में पार्किंग की सुविधा है।
ये भी पढ़े : दहेज हत्या में मर्चेंट नेवी अधिकारी गिरफ्तार, लखनऊ में मृत पाई गई 32 वर्षीय पत्नी
