मुरादाबाद: पंचायत चुनाव...हर सीट पर प्रत्याशी उतारने का कांग्रेस ने किया ऐलान

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिला कांग्रेस कमेटी की गुरुवार को हुई मासिक बैठक में पंचायत और विधानसभा चुनावों में गठबंधन से दूरी बनाने और बाहरी नेताओं को तरजीह न देने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाने पर भी सहमति जताई गई। स्पष्ट किया कि भविष्य में कोई भी चुनाव गठबंधन के साथ नहीं लड़ा जाएगा।

गुरहट्टी स्थित पार्टी के कार्यालय के क्षतिग्रस्त होने के कारण बैठक जिला कांग्रेस के महासचिव अशरफ अली घोसी के चक्कर की मिलक स्थित आवास पर हुई। इसमें जिले के सभी ब्लॉकों से पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में नेताओं ने लोकसभा चुनाव में गठबंधन प्रत्याशी की जीत के बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उपेक्षित किए जाने का दर्द साझा किया। बैठक में जिलाध्यक्ष विनोद गुम्बर ने स्पष्ट किया कि जिला पंचायत की सभी सीटों पर कांग्रेस अपने प्रत्याशी उतारेगी। 

उन्होंने बताया कि प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया जोरों पर है। देहात क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की भावना को ध्यान में रखते हुए उन्होंने बाहरी उम्मीदवारों को टिकट न देने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने बताया कि सभी ब्लॉकों में महापुरुषों के नाम पर दो से तीन न्याय पंचायतों को मिलाकर मंडल इकाइयों के गठन का कार्य अंतिम चरण में है। बैठक में निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाने की बात पर सभी नेताओं ने समर्थन जताया। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता अजय गोपाल रस्तोगी और संचालन वसीम अहमद ने किया।

बैठक में अमीरुल हसन जाफरी, संजीव सिंघल, शिशुपाल जाटव, फिरोज अनवर, शमीम चौधरी, राजेश पाल, अरविंद चौधरी, आरिफ अली, मुनीर तुर्की, राहत खां, सोनू शर्मा, इमरान, सबा सैफी, रेशमा बी, सुशीला कश्यप, पूनम कश्यप, कृपाल सिंह, सीपी सिंह, मुशाहिद चौधरी, आफताब प्रधान, एहसान खां, दाऊद खां, परम सिंह सैनी, अल्ताफ हुसैन, शौकत अली समेत जिले भर के पदाधिकारी व ब्लॉक स्तरीय नेता शामिल हुए।

 

संबंधित समाचार