लखनऊ : देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती समेत 10 मंडलों में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी कार्यालय होंगे स्थापित
लखनऊ, अमृत विचार। राज्य सरकार ने प्रदेश के शेष 10 मण्डलों अलीगढ़, आजमगढ़, प्रयागराज, चित्रकूट, देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती, विन्ध्याचल, मुरादाबाद और सहारनपुर में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी कार्यालयों की स्थापना को स्वीकृति दे दी है। इस निर्णय से स्थानीय स्तर पर उच्च शिक्षा संस्थानों की निगरानी, मूल्यांकन एवं समन्वयन की प्रक्रिया को गति मिलेगी।
उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने जानकारी दी कि प्रत्येक क्षेत्रीय कार्यालय में तीन पदों क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, सहायक लेखाधिकारी एवं कनिष्ठ सहायक की अस्थायी सृजन की अनुमति प्रदान की गई है, जो 28 फरवरी 2026 तक प्रभावी रहेगी। कुल 30 पद (प्रत्येक मण्डल के लिए 3 पद) सृजित किए जाएंगे, जिन पर नियमानुसार पदस्थापन किया जाएगा। इनमें से क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी का पद राजकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों के स्थानान्तरण द्वारा भरा जाएगा, जबकि शेष दो पदों पर चयन वित्त विभाग एवं अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार किया जाएगा।
इन कार्यालयों के संचालन में सहायक सेवाओं के लिए मानवशक्ति की व्यवस्था भी आउटसोर्सिंग के माध्यम से की जाएगी। इस क्रम में प्रत्येक मण्डल में एक-एक कम्प्यूटर आपरेटर, वाहन चालक, सफाईकर्मी तथा दो-दो परिचर, चौकीदार नियुक्त किए जाएंगे। इस प्रकार कुल 50 पदों के समतुल्य मानवशक्ति की तैनाती की जाएगी, जिनकी सेवाएं निर्धारित योग्यता एवं मानकों के अनुरूप क्रय की जाएंगी। सातवें वेतन आयोग के अनुसार देय वेतनमान एवं भत्ते लागू होंगे।
उच्च शिक्षा मंत्री ने महिला छात्रावास का वर्चुअल शिलान्यास किया
लखनऊ। भारत सरकार की प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (पीएम उषा) के तहत कु. मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बादलपुर, गौतम बुद्ध नगर में महिला छात्रावास निर्माण का वर्चुअल शिलान्यास गुरुवार को उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने किया। इस दौरान प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा विभाग एम.पी. अग्रवाल, निदेशक उच्च शिक्षा अमित भारद्वाज समेत अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : UP Cabinet: कैबिनेट बैठक में 19 प्रस्तावों पर लगी मुहर, अटल बिहारी वाजपेयी छात्रवृत्ति योजना को मिली मंजूरी
