लखीमपुर खीरी : भतीजे की छठी में गई युवती से अश्लील हरकत, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

अश्लील फोटो खींचकर की आरोपियों ने की मारपीट

धौरहरा, अमृत विचार: कोतवाली धौरहरा क्षेत्र के एक गांव में भतीजे की छठी के लड्डू बंटने गई एक युवती को तीन युवक अपने घर में खींच ले गए। उसके साथ अश्लील हरकत की। विरोध करने पर अश्लील फोटो खींचे। युवती के साथ ही शोर शराबे पर पहुंचे उसके पिता व भाई की भी पिटाई की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

युवती ने बताया कि गुरुवार को उसके भतीजे की छठी थी। दोपहर बाद करीब 3.30 बजे वह छट्ठी में लड्डू बांटने अपने मोहल्ले में गई थी। तभी गांव का नसरु, बाबर व वारिश ने आवाज देकर उसे अपने पास बुलाया, जब वह नहीं गई तो उसे जबरदस्ती अपने घर पर खींच ले गए। छेड़छाड़ करते हुए उसके अश्लील फोटो खींचे। चीखने-चिल्लाने पर उसके पिता व भाई दौड़कर आ गए और विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ ही पिता व भाई को भी मारापीटा। प्रभारी निरीक्षक महेश कुमार मिश्रा ने बताया कि युवती की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

संबंधित समाचार