कार्यालय से वापस आ रहे जूनियर इंजीनियर के साथ लूटपाट, चलती गाड़ी में बदमाशों ने की मारपीट
बाराबंकी, अमृत विचार। सिंचाई विभाग अयोध्या कार्यालय से वापस आ रहे एक जूनियर इंजीनियर के साथ कार सवार बदमाशों ने पिटाई कर लूटपाट कर दी। लूट के बाद एक जगह उतार कर फरार हो गए। जेई की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जैदपुर थाना क्षेत्र में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में अयोध्या में सिंचाई विभाग में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि अपनी पत्नी की तबीयत खराब होने की सूचना मिलने पर 4 अगस्त को देर रात करीब 11:24 बजे वह अयोध्या के सहादतगंज बाईपास स्थित पुल के नीचे एक सफेद रंग की अर्टिगा गाड़ी में बैठे, जिसमें पहले से चार लोग सवार थे। गाड़ी में बैठते ही उसे रौनाही टोल प्लाजा से गांव की ओर मोड़ दिया गया।
आरोप है कि अहमदपुर टोल प्लाजा के पास टोल से बचने के बहाने गाड़ी को गांव की ओर मोड़ दिया गया, जहां चलती गाड़ी में आरोपियों ने गौरव श्रीवास्तव की गर्दन पकड़कर मारपीट शुरू कर दी और उनके चेहरे पर कई बार वार किए। इस दौरान उनका मोबाइल फोन, चांदी की चैन और एक स्मार्टवॉच लूट ली गई।
मारपीट और लूट के बाद, आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए देर रात एक भट्ठे के पास उतार कर फरार हो गए। गौरव श्रीवास्तव का कहना है कि वह घटना से भयभीत होकर सीधे घर चले गए और ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। 7 अगस्त को उन्होंने थाने पहुंचकर घटना की लिखित तहरीर दी।
ये भी पढ़े : हादसे का कारण बन रहे यमराज बनकर खड़े जर्जर पुराने पेड़, जिम्मेदार मौन
