कानपुर : घरेलू काम को लेकर छोटी बहन से झगड़ा, नौवीं की छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान
कानपुर, अमृत विचार : कानपुर के गुजैनी इलाके में मंगलवार देर शाम घरेलू काम को लेकर छोटी बहन से कहासुनी के बाद नौवीं की छात्रा ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
गुजैनी के पिपौरी गांव निवासी महेश राजपूत सिलाई का काम करते हैं। परिवार में पत्नी रानी देवी और छह बेटियां हैं। उनकी 16 वर्षीय बेटी खुशी घरेलू काम कर रही थी, तभी छोटी बहन सुप्रिया के साथ काम को लेकर विवाद हो गया। परिजनों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया, लेकिन नाराज खुशी कमरे में चली गई।
कुछ देर बाद उसने पंखे के कुंडे से दुपट्टा बांधकर फंदा लगा लिया। जब परिजनों ने देखा तो घर में चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। गुजैनी थाना प्रभारी अमरनाथ विश्वकर्मा ने बताया कि परिजनों के अनुसार छोटी बहन से विवाद के बाद किशोरी ने यह कदम उठाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:- बाराबंकी में एक साथ उठीं सगे भाइयों की अर्थी, परिजन टूटे- चूल्हे तक नहीं जले
