राजधानी में नियम के खिलाफ जाकर बेचीं जा रही शराब, विक्रेताओं की मनमानी के चलते स्थानीय लोगों को हो रही परेशानी
लखनऊ, अमृत विचारः शहर में कई शराब की दुकानों में सुबह 10 बजे से पहले और रात 10 बजे के बाद शटर की नीचे से शराब की बिक्री की जा रही है। कई जगह तो सुबह 6 बजे ही दुकानें खुल जाती हैं। ठेकों के बाहर खुलेआम शराब पीकर शराबी हंगामा करते हैं। इससे आसपास की महिलाओं व बच्चों को परेशानी हाेती है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि आबकारी निरीक्षकों की मिलीभगत से शराब विक्रेता मनमानी कर रहे हैं।
ठाकुरगंज क्षेत्र के मल्लाहीटोला में देशी शराब के ठेके पर 24 घंटे शराब बेची जा रही है। यहां रात 12 बजे तक शटर गिराकर अंदर से शराब बेची जाती है। सुबह 5 बजे से फिर ये सिलसिला शुरू हो जाता है। ये ठेका आदर्श राजधानी पब्लिक स्कूल, एसआर कॉन्वेंट और बजरंगी लाल साहू कॉलेज से महज 50-75 मीटर की दूरी पर है।
स्थानीय निवासी दिलीप कश्यप, राजू, रामू यादव और दुर्गेश कुमार ने बताया कि लोग खुलेआम शराब पीते हैं। उसके बाद गाली-गलौज करते हैं। आलमबाग बस अड्डे के सामने कंपोजिट शॉप पर भी रात 10 बजे के बाद आधा शटर खोलकर शराब बेची जाती है। इस संबंध में जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह ने कहा कि संबंधित आबकारी निरीक्षक को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
