अमेठी में दिन दहाड़े डकैती: घर में घुसकर बंदूक की नोंक पर लाखों की लूट, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमेठी, अमृत विचार: जनपद अमेठी की मुसाफिरखाना तहसील में शुक्रवार को दिनदहाड़े एक घर में घुसकर बंदूक की नोक पर लाखों रुपये के जेवर और सामान लूट लिया गया। यह घटना मानशाहपुर गांव में लगभग दोपहर 12 बजे हुई, जहां बाइक सवार बदमाशों ने कमलेश मौर्य के घर को निशाना बनाया। बंदूक दिखाकर महिलाओं को डराया जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर बाइक पर सवार कुछ लोग कमलेश मौर्य के घर में घुस गए। उन्होंने घर में मौजूद महिलाओं को बंदूक दिखाकर डराया-धमकाया और उनसे जेवर और नकदी की मांग की। महिलाओं के विरोध करने पर, बदमाशों ने उन्हें धमकाकर घर में रखे लाखों रुपये के जेवरात और कीमती सामान लूट लिए।

ग्रामीणों में दहशत का माहौल

लूटपाट की इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि दिनदहाड़े इस तरह की वारदात से उनकी सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने पीड़ित परिवार से पूछताछ कर बदमाशों का हुलिया जानने की कोशिश की है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

ये भी पढ़े : Amethi Double Murder: मां-बेटे के हत्यारों की गिरफ्तारी न होने पर ग्रामीणों ने किया हंगामा, अंतिम संस्कार से इनकार

संबंधित समाचार