भाजपा कार्यकर्ता ने अधीक्षण अभियंता को लात-घूंसों और जूते से पीटा, फाइल भी फाड़ा, आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बलिया। बलिया में तैनात अनुसूचित जाति (दलित) वर्ग से ताल्लुक रखने वाले बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता लाल सिंह के साथ उनके कार्यालय में कथित रूप से मारपीट करने आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) ओमवीर सिंह ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने आरोपी मुन्ना बहादुर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है जो कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ता है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना में जो भी लोग शामिल होंगे, उनके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। 

पुलिस के अनुसार, बलिया शहर कोतवाली में शनिवार शाम अधीक्षण अभियंता लाल सिंह की तहरीर पर सागरपाली निवासी मुन्ना बहादुर सिंह के विरुद्ध नामजद एवं कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम (एससी/एसटी एक्ट) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। 

प्राथमिकी के अनुसार, अधीक्षण अभियंता लाल सिंह ने बताया कि वह अपने कार्यालय में प्रतिदिन की भांति कार्य कर रहे थे, तभी शनिवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे मुन्ना बहादुर सिंह कुछ लोगों के साथ बिना अनुमति के उनके कार्यालय में घुस आए और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अपशब्द कहने लगे। 

लाल सिंह ने आरोप लगाया कि जब तक वह कुछ समझ पाते, मुन्ना बहादुर ने लात-घूंसों और जूते से हमला करना शुरू कर दिया तथा कार्यालय की कुछ महत्वपूर्ण फाइलें फाड़ दीं व झपटमारी की। सिंह ने बताया कि शोर सुनकर अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मुझे बचाया।

उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपियों ने धमकी दी कि ‘यह बलिया है, आपसे पहले भी कई अधिकारी आए और चले गए, कुछ नहीं कर पाए। यदि पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई, तो आपके परिवार का कोई सदस्य भी जिंदा नहीं बचेगा।’ 

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में अधीक्षण अभियंता और कुछ लोगों के बीच बहस होती दिख रही है और एक व्यक्ति कहता नजर आ रहा है, ‘‘आप लोग एसी कमरे में बैठेंगे और हमें बिजली नहीं मिलेगी?’’ 

वीडियो में मुन्ना बहादुर सिंह को अधीक्षण अभियंता से मारपीट करते भी देखा जा सकता है। भाजपा की जिला इकाई के अध्यक्ष संजय मिश्रा ने एक न्यूज एजेंसी से पुष्टि की कि मुन्ना बहादुर सिंह भाजपा का कार्यकर्ता है और पहले पार्टी में पदाधिकारी रह चुका है। 

जिला अस्पताल में भर्ती मुन्ना बहादुर ने गिरफ्तारी से पहले संवाददाताओं से कहा कि वह भाजपा कार्यकर्ता हैं और सागरपाली क्षेत्र की बिजली समस्याओं को लेकर ज्ञापन देने अधीक्षण अभियंता के कार्यालय गए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि अधीक्षण अभियंता ने उनके साथ गलत शब्दों का प्रयोग किया और उन पर हमला किया गया, जिससे वह घायल हो गए।   

संबंधित समाचार