दर्दनाक...डेढ़ साल के बेटे संग गंगा में कूदा BSF जवान , पांच दिन पहले पत्नी ने भी यहीं लगाई थी छलांग

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बिजनौर, अमृत विचार। बीएसएफ जवान ने अपने डेढ़ वर्षीय मासूम बेटे प्रणव को गोद में लेकर बिजनौर बैराज से गंगा नदी में छलांग लगा दी। इससे पहले, 19 अगस्त को उसकी पत्नी ने भी इसी बैराज से गंगा में छलांग लगाई थी, जिसकी तलाश अब तक जारी है।

नजीबाबाद की वेदविहार कॉलोनी निवासी बीएसएफ जवान राहुल उर्फ सुमित (31) शनिवार को अपने डेढ़ साल के बेटे को दवा दिलाने के लिए बिजनौर जिला अस्पताल आया था। दवा लेने के बाद वह सीधे बिजनौर बैराज की ओर चला गया। बैराज पर यातायात बंद होने के कारण उसने किराए की कार रोक दी। दोपहर करीब दो बजे वह बेटे को गोद में लिए गेट नंबर 17 की ओर गया। इसके बाद वह बैराज पार कर मुजफ्फरनगर की पुलिस चौकी पर पहुंचा और दरोगा से पत्नी के बारे में जानकारी ली। वापस लौटते समय अचानक उसने मासूम बेटे के साथ गंगा में छलांग लगा दी। 

मोबाइल फोन पुल पर ही छोड़ दया
राहगीरों ने देखा तो शोर मचाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस, पीएसी और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गईं। गोताखोरों द्वारा पिता-पुत्र की नदी में तलाश की जा रही है। जैसे ही खबर परिजनों तक पहुंची, घर में कोहराम मच गया। करीब पांच साल पहले राहुल ने मनीषा ठाकुर से प्रेम विवाह किया था। कुछ महीनों से दंपती के बीच कलह थी। इसी तनाव में पत्नी ने गंगा में छलांग लगा दी। अब जवान के बेटे संग गंगा में कूद जाने से परिवार सदमे में है।

संबंधित समाचार