बारिश संग चली तेज हवा, पेड़ गिरने से कार क्षतिग्रस्त : बाजारों में पसरा सन्नाटा, जलभराव व गंदगी से जूझते लोग

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी, अमृत विचार : रुक-रुक कर हो रही बारिश ने उमस से तो राहत दी, लेकिन साफ-सफाई की कमी ने शहरवासियों की मुश्किलें बढ़ा दीं। मंगलवार को कजरी तीज पर्व पर पूजन सामग्री बेचने वाले दुकानदार भी बारिश में भीगते हुए ग्राहकों का इंतजार करते रहे। वहीं, तेज हवा के साथ हुई बारिश से मवैया गांव में एक पुराना पेड़ एलटी लाइन पर गिर गया। इस दौरान खंभा टूट गया और नीचे खड़ी एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गई।

बीते दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने लोगों की दिनचर्या अस्त-व्यस्त कर दी है। कुछ देर बाद बरसने वाले बादलों ने बाजारों में सन्नाटा फैला दिया। साफ-सफाई न होने के कारण मुख्य मार्ग और गलियां कीचड़ से पट गईं। नालियों का गंदा पानी उफान मारते हुए सड़कों पर फैल गया। जगह-जगह कूड़े के ढेर से उठती बदबू ने राहगीरों को परेशान कर दिया।

तीज पर्व पर प्रभावित रही खरीदारी : मंगलवार को कजरी तीज पर्व के लिए बाजारों में पूजन सामग्री उपलब्ध तो रही, लेकिन लगातार हो रही बारिश ने खरीदारी पर असर डाला। धनोखर चौराहे पर सामग्री बेचने बैठे दुकानदार बारिश में भीगते रहे। देर शाम बारिश थमने के बाद महिलाएं बाजारों में पहुंचीं और पूजन सामग्री खरीदी।

पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति ठप : तेज हवा के साथ हुई बारिश में सुबेहा विद्युत उपकेंद्र से जुड़े मवैया गांव में एक पुराना पेड़ एलटी लाइन पर गिर गया। हादसे में तार टूट गए और खंभा भी गिर पड़ा। इसके नीचे खड़ी एक कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर बिजली आपूर्ति तत्काल बंद कर दी गई।

यह भी पढ़ें:-“विधायक” लिखी स्कॉर्पियो की टूटी स्टेरिंग : 50 मीटर घिसटकर बाइकें तोड़ीं, बड़ा हादसा टला

संबंधित समाचार