Lucknow News: घर नहीं जा पाएंगे शुभांशु, राज्य अतिथि का दर्जा जो है
लखनऊ, अमृत विचार: शुभांशु शुक्ला पर घर जाने की कोई कानूनी रोक नहीं है। लेकिन, प्रशासन ने साफ किया है कि फिलहाल उनके घर जाने के कार्यक्रम को टाल दिया गया है। दरअसल, जहां शुभांशु शुक्ला का घर है, वहां छोटी-छोटी गलियां हैं। ऐसे में वहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटने की आशंका है। इससे व्यवस्था बिगड़ सकती है। यूपी सरकार ने शुभांशु शुक्ला को राज्य अतिथि का दर्जा दिया है। सरकार की ओर से उन्हें न केवल राज्य अतिथि का सम्मान दिया गया है, बल्कि उनकी सुरक्षा और ठहराव से जुड़े सभी इंतजाम भी पुख्ता कर दिए गए हैं। शुभांशु को राजधानी लखनऊ स्थित स्टेट गेस्ट हाउस में रोका गया।
सरकार ने शुभांशु की सिक्योरिटी की जिम्मेदारी एक डिप्टी एसपी स्तर के अधिकारी को सौंपी है। यह अधिकारी उनकी सुरक्षा से जुड़े सभी इंतजाम सुनिश्चित करेगा। साथ ही ट्रैफिक पुलिस की ओर से उन्हें एस्कॉर्ट गाड़ी भी उपलब्ध कराई गई है। जिससे उनके मूवमेंट के दौरान किसी तरह की दिक्कत न हो।
यह भी पढ़ेंः अमेरिका ने खत्म की डेडलाइन, भारत पर लागू होगा 50% टैरिफ, ट्रंप ने कहा- चीन के साथ संबंधों को करेंगे मजबूत
