बाराबंकी में बस की टक्कर से श्रद्धालुओं से भरा हाफ डाला पलटा : 17 घायल, 5 की हालत गंभीर
गोंडा से लौट रहे श्रद्धालु बाराबंकी में हादसे का शिकार, अस्पताल में मचा हड़कंप
बाराबंकी, अमृत विचार : हरितालिका तीज पर गोंडा के बाबा दुखहरन नाथ मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालु मंगलवार सुबह भीषण हादसे का शिकार हो गए। गोंडा-बहराइच हाईवे पर पीछे से आ रही रायबरेली डिपो की रोडवेज बस ने श्रद्धालुओं से भरे हाफ डाला में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद हाफ डाला अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। हादसे में 17 श्रद्धालु घायल हो गए, जिनमें से 5 को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक करीब 35 श्रद्धालु हाफ डाला में सवार होकर लौट रहे थे। रामनगर थाना क्षेत्र के नचना गांव के पास अचानक सामने चल रही कार के मुड़ने से हाफ डाला की रफ्तार धीमी हुई और पीछे से आ रही बस ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि वाहन हाईवे किनारे गहरे गड्ढे में पलट गया। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और सड़क पर कोहराम का माहौल बन गया।

घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडेय पुलिस बल के साथ पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। यहां डॉ. हाशिम व डॉ. अंकुर ने घायलों का इलाज शुरू किया। गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं में सीतापुर निवासी जयकरण (30), रामगोपाल (45), रोलमती (40), बाराबंकी निवासी श्यामलाल (49) और दिनेश (48) को जिला अस्पताल रेफर किया गया।

अन्य घायलों का इलाज सीएचसी पर जारी है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को कब्जे में ले लिया है, जबकि हाफ डाला चालक मंगली प्रसाद मौके से फरार हो गया। वहीं मामूली रूप से घायल श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस की मदद से घर भेज दिया गया।
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत : उधर, देवा क्षेत्र में एक अन्य हादसे में बाइक सवार वली मोहम्मद (30) की ट्रक की टक्कर से मौत हो गई। वह अपने साथी अतहर के साथ लखनऊ से घर लौट रहा था। गंभीर रूप से घायल वली मोहम्मद को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें:- बाराबंकी : सपा छोड़ बसपा में शामिल हुए दर्जनों कार्यकर्ता, प्रदेश अध्यक्ष ने पहनाई माला
