बाराबंकी : सपा छोड़ बसपा में शामिल हुए दर्जनों कार्यकर्ता, प्रदेश अध्यक्ष ने पहनाई माला

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी, अमृत विचार : बहुजन समाज पार्टी की मासिक समीक्षा बैठक मंगलवार को भीमनगर फतेहाबाद स्थित जिला कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल और मुख्य मंडल प्रभारी व पूर्व सांसद घनश्याम चंद्र खरवार ने भाग लिया। इस दौरान समाजवादी पार्टी से जुड़े दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बसपा की सदस्यता ग्रहण कर पार्टी को मजबूती देने का संकल्प लिया।

रामराज वर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने सपा छोड़कर बसपा का दामन थामा। प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने सभी नए सदस्यों को माला पहनाकर स्वागत किया और भरोसा दिलाया कि पार्टी हर कार्यकर्ता के सम्मान की रक्षा करेगी। उन्होंने कहा कि बहन मायावती जी के नेतृत्व में बसपा ही वह विकल्प है, जिस पर जनता भरोसा कर सकती है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मौजूदा केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों से किसान, मजदूर, छात्र और बेरोजगार सभी वर्ग परेशान हैं। महंगाई और बेरोजगारी ने जनता की कमर तोड़ दी है। उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास अब तेजी से बहन मायावती की ओर बढ़ रहा है और मिशन 2027 को ध्यान में रखते हुए संगठन लगातार मजबूती की ओर बढ़ रहा है।

पूर्व सांसद घनश्याम चंद्र खरवार ने बसपा शासनकाल की उपलब्धियां गिनाईं और कार्यकर्ताओं से संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बसपा ने सदैव गरीबों, दलितों और वंचित वर्गों के हितों के लिए काम किया है, यही वजह है कि आज भी जनता पार्टी से जुड़ना चाहती है।

बैठक में संगठनात्मक ढांचे को मजबूत बनाने और आने वाले चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा की गई। इस मौके पर जिला अध्यक्ष तुलसी प्रसाद गौतम, दयाशंकर कश्यप, सर्वेंद्र अंबेडकर, प्रदीप भारती समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:- बुखार से तपता बच्चा… एक घंटे तक एंबुलेंस का इंतजार, थककर बाइक से ले गए परिजन

संबंधित समाचार