बदायूं: हेलमेट नहीं तो ईंधन नहीं, एक सितंबर से शुरू होगा अभियान
एक से 30 सितंबर तक यातायात विभाग की ओर से चलाया जाएगा अभियान
बदायूं, अमृत विचार। सड़क सुरक्षा के लिए शासन के निर्देश पर प्रशासन तरह-तरह से लोगों को यातायात नियमों का पालन करने को जागरूक करता रहता है। अब विशेष अभियान चलाया जाएगा। एक सितंबर से 30 सितंबर तक हेलमेट नहीं तो ईंधन नहीं पर विशेष अभियान चलाया जाएगा। एडीएम प्रशासन अरुण कुमार ने एआरटीओ प्रवर्तन अंबरीश कुमार, ट्रैफिक निरीक्षक अजय पाल सिंह के साथ पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक की।
सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत डीएम अवनीश राय और एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार के निर्देशन में नो हेलमेट, नो फ्यूल विशेष अभियान चलाया जाएगा। बैठक में एडीएम ने कहा कि बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने वाले चालकों को डीजल व पेट्रोल न दें। लोगों को जागरूक करने के लिए अपने-अपने पेट्रोल पंप पर फ्लैक्स जरूर लगवाएं कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य है। बिना हेलमेट एवं बिना सीट बेल्ट वाहन चालको को पेट्रोल व डीजल नहीं दिया जाएगा। हर पेट्रोल पंप में सीसीटीवी कैमरे अच्छे क्वालिटी के हो। जिनसे व्यक्ति की पहचान की जा सके और उनको बीच-बीच में चेक किया जाए। सभी पेट्रोल पंप संचालकों के पास संबंधित थाना प्रभारी व जिला कंट्रोल रूम का नंबर होना चाहिए। यह नंबर भी चस्पा करें। पेट्रोल पंप पर अग्निशमन यंत्र व रेत से भरी बाल्टी हर समय उपलब्ध होना चाहिए। जिससे किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। बड़ी राशि को जमा करने जाते समय विशेष सतर्कता रखें। हर दिन अलग-अलग समय पर बैंक जाएं और हर दिन एक ही वाहन का प्रयोग न करें। कर्मचारी 24 घंटे यूनिफार्म में रहें जिससे आसानी से पहचाना जा सके। जागरूकता संबंधी पंफलेट, पोस्टर लगवाएं। बिना नंबर के वाहनों में डीजल व पेट्रोल भरते समय विशेष सतर्कता रखें।
