Bareilly : उद्यमियों के उत्थान और गौरव के लिए काम करेगी आईआईए की टीम
बरेली, अमृत विचार। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) बरेली चैप्टर का अधिष्ठापन समारोह शुक्रवार की रात सुरेश शर्मा नगर क्षेत्र के एक निजी क्लब में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल ने मयूर धीरवानी को एक बार फिर बरेली चैप्टर का चेयरमैन नामित किया।
इसके बाद मयूर धीरवानी ने नई टीम की घोषणा कर उद्यमियों के उत्थान, सम्मान व गौरव के लिए के लिए अपने को समर्पित करने का संकल्प लिया। मुख्य अतिथि पशुधन एवं दुग्ध विकास एवं राजनैतिक पेंशन विभाग के मंत्री धर्मपाल सिंह और विशिष्ट अतिथि बीएली एग्रो ग्रुप के चेयरमैन डा. घनश्याम खंडेलवाल व आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल रहे।
अधिष्ठापन समारोह कार्यक्रम में नए बने आईआईए के चैप्टर चेयरमैन मयूर धीरवानी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए संस्था के पूर्व चेयरमैन व पूर्व सचिवों को भी उनके एमएसएमई उत्थान के लिए निस्वार्थ अपना समय व अनुभव देने के लिए आभार प्रकट किया। पूर्व कोषाध्यक्ष सलिल बंसल ने पिछले कार्यकाल में किये कार्य का विवरण प्रस्तुत किया। बैठक में दिल्ली से आईं रुबीना दुर्रानी ने जेड एवं लीन पर चर्चा की, उद्यमियों को जेड एवं लीन से मिलने वाली सब्सिडी के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बिना किसी समस्या और निवेश के 50,000 रुपये तक की सब्सिडी प्राप्त करने के तरीके समझाये।
दोबारा सचिव चुने गए रजत मेहरोत्रा ने आगामी वर्ष की योजनाओं पर विचार रखे। कोषाध्यक्ष आशीष गुप्ता ने सदस्यों की संख्या 500 के पार पहुंचाने का संकल्प लेते हुए 14 नये सदस्यों को जोड़कर आभार जताया। दिनेश गोयल ने आईआईए केन्द्रीय कार्यालय का पूरा सहयोग देने की बात कही और 2024-25 की टीम के सदस्यों का संस्था के हित में किए उत्कृष्ट कार्यों के लिए बधाई दी। इससे पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में पूर्व चैप्टर चेयरमैन मनोहर लाल धीरवानी, एसके सिंह, पीयूष कुमार अग्रवाल, रवि प्रकाश अग्रवाल, अशोक मित्तल, विवेक अग्रवाल, तेजेन्द्र सिंह, प्रदीप महेश्वरी, पीयूष कुमार अग्रवाल, शुभम गर्ग, आदित्य प्रकाश अग्रवाल, अंशुल जैन, रोहन अग्रवाल, सनी मेहरोत्रा, उप्र उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता, महानगर महामंत्री राजेश जसौरिया समेत लगभग 150 उद्यमियों शामिल रहे।
ये टीम हुई नामित
चैप्टर चेयरमैन मयूर धीरवानी ने बताया कि वर्ष 2025-26 के लिए रजत मेहरोत्रा सचिव, आशीष गुप्ता कोषाध्यक्ष, सक्षम जैन सह कोषाध्यक्ष, राकेश धीरवानी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पीयूष कुमार अग्रवाल, शेखर अग्रवाल और रवि खंडेलवाल को उपाध्यक्ष, ऋषभ दीक्षित को सह सचिव के साथ ही मीडिया प्रभारी व राजीव आनंद, ध्रुव खानीजों और प्रियंका मूना को सह सचिव, धनंजय विक्रम सिंह को यंग प्रेन्योर सेल का कप्तान, सुरेश सुंदरानी को डायरी चेयरमैन, सलिल बंसल को मंथन मीटिंग ऑर्गनाइजर व अभिनव कटरू को संपर्क अधिकारी नामित किया गया है।
