लखनऊ की पटाखा फैक्ट्री में धमाका, टेस्टिंग के दौरान दहला इलाका

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ के बेहटा में हुए विस्फोट मामले में एक महिला ने दावा किया है कि एक लड़का आया था, जिसने गोला दागा और उसके बाद तेज धमाका हुआ। इस विस्फोट में महिला का घर भी क्षतिग्रस्त हुआ है। महिला रईस बानो ने कहा, 'जब घटना हुई थी, वह अपने घर के दरवाजे पर बैठी थी। उसका (फैक्ट्री मालिक) लड़का गोला दगाकर भागा था। वह गोला दगाकर घर नहीं पहुंचा कि इतने देर में धमाका हो गया।' महिला ने बताया कि धमाके के कारण उसके खुद के घर में काफी नुकसान हुआ है। लड़की की शादी के लिए रखे कई हजार रुपए और सामान जल गया। पास के एक मकान पर कई गोले दागे जाने के निशान भी मिले हैं।

लखनऊ व बाराबंकी से पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम

सीएफओ अंकुश मित्तल के मुताबिक हादसे की सूचना मिलने पर इंदिरानगर, बीकेटी फायर स्टेशन की टीम मौके पर भेजी गई। वहीं बाराबंकी की एक टीम भी मौके पर बुला ली गई थी। दमकल की दस गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया था। अग्निशमन और एसडीआरएफ की टीम ने करीब दो घंटे तक राहत कार्य किया। इस दौरान घर के अंदर से पांच रसोई गैस सिलिंडर बाहर निकाले गये। अगर अग्निशमन की टीम ने समय से इन सिलिंडरों को बाहर नहीं निकाला होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। सीएफओ अंकुश मित्तल ने बताया कि फैक्ट्री ने तय मानक पूरे नहीं किये थे। उसके पास न तो सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे और नही अन्य दस्तावेज थे। मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई जाएगी। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बीडीएस व फोरेंसिक टीम ने किया जांच

घटना की सूचना पर मौके पर बीडीएस और फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची। बीडीएस की टीम ने आसपास के मकान में विस्फोटक की जांच की। वहीं फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। फोरेंसिक टीम के सदस्य अजय कुमार राय के मुताबिक अब तक पटाखे बनाने के सामान ही मिले हैं। शुरुआती जांच में सामने आया कि पटाखा बनाते समय धमाका हुआ है। अन्य बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

सात घंटे बाद दूसरा धमाका, मवेशी की मौत

बेहटा गांव में सुबह की घटना के बाद करीब सात घंटे बीते नहीं थे कि एक और धमाका हो गया। देर शाम सात बजे के करीब हुए धमाके में एक मवेशी की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक देर शाम पांच बजे पुलिस ने आलम का घर व आसपास के क्षतिग्रस्त मकानों को सील बंद कर दिया। इसके बाद चली गई। पुलिस के जाने के बाद आलम ने गांव में एक और जगह विस्फोटक का भंडारण किया था। उसके करीबी व रिश्तेदार उस भंडारण स्थल से विस्फोटक हटाने में जुट गये। इसी बीच अचानक तेज धमाका हुआ। जिसकी जद में आने से गांव के एक मवेशी की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के लिए बीडीएस और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है।

भाई के नाम था लाइसेंस, भतीजे ने किया था आवेदन

पटाखा फैक्ट्री का संचालन आलम करता था। जबकि उसके भाई मुन्ना के नाम से लाइसेंस जारी किया था। उसकी मौत के बाद लाइसेंस मुन्ना की पत्नी खातून के नाम किया गया। फिर उसके बेटे वारिस ने लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए आवेदन किया था। हालांकि वहां मौजूद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी यह नहीं बता सके कि लाइसेंस की वैधता तिथि कब की है। वहीं, इस सवाल का भी जवाब नहीं दे सके कि लाइसेंस मुन्ना के नाम से था तो संचालन आलम कैसे कर रहा था। जो पूरी तरह से नियम विरुद्ध है।

जिलाधिकारी लखनऊ ने घटना की जानकारी होते ही पुलिस, अग्निशमन, एसडीआरएफ, बीडीएस, फोरेंसिक विभाग और प्रशासनिक अमले को सक्रिय कर दिया गया था। दो लोगों के मौत और तीन के गंभीर रूप से घायल होने की पुष्टि है। जिस मकान में विस्फोट हुआ है। उसके मालिक व उसकी पत्नी की मौत हो गई। जबकि बेटा घायल है। ठीक होने के बाद पूछताछ की जाएगी। लाइसेंस से लेकर अन्य सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

आलम के पड़ोसी तौसीफ ने बताया कि घर के सभी लोग उस वक्त थे। धमाके की आवाज होने पर बाहर भागने लगे। तभी एक तरफ की दीवार का छोटा हिस्सा से गिर गया। दीवार में ढाई से तीन फीट का छेद हो गया। बस ऊपर वाले की मेहरबानी थी परिवार के लोगों की जान बच गई। इसी तरह महमूद ने बताया कि हादसे में उनका भी घर क्षतिग्रस्त हो गया है। आलम की भांजी नूरजहां हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची। मामा-मामी की मौत के बाद उसके आंसू नहीं थम रहे थे। उसने कहा कि कुछ दिन पहले मामा से मोबाइल पर बात हुई थी। आलम के पड़ोसियों ने किसी तरह उसे संभाला। हादसे में महबूब, मो. मकसूद, जैद, मो. शकील और शरीफ के मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये हैं।

आधे घंटे बाद कंट्रोल रूम को सूचना

हादसा करीब 11.45 बजे के करीब हुआ। ग्रामीणों ने इसकी सूचना आधे घंटे बाद पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलते ही गुडंबा पुलिस, इंदिरानगर और बीकेटी के अग्निशमनकर्मी पहुंचे गये। आलम के मकान के मलबे से आलम, मुन्नी, दिलशान व इरशाद को बाहर निकाला।

ये भी पढ़े : Ganesh Chaturthi: गणेशोत्सव में जुट रही भारी भीड़, पंचमुखी हनुमान की झांकी देख दर्शक मंत्रमुग्ध

संबंधित समाचार