रामपुर : एबीवीपी ने लखनऊ पुलिस का पुतला फूंका

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

रामपुर, अमृत विचार: मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े कार्यकर्ताओं ने आंबेडकर पार्क के सामने लखनऊ पुलिस का पुतला फूंका। युवाओं में लखनऊ पुलिस के खिलाफ काफी आक्रोश है।

सोमवार को बाराबंकी के गदिया स्थित एक यूनिवर्सिटी में बिना मान्यता के चल रहे पाठ्यक्रमों को लेकर कुछ छात्राओं और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े युवाओं ने हंगामा किया था। उसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दी थी। गुस्साए लोगों ने लखनऊ में हंगामा किया था। जहां पुलिस ने लाठी चार्ज कर दी थी। उसी के चलते मंगलवार को संगठन मंत्री गौरव यादव  के नेतृत्व में  काफी पदाधिकारी एकत्र होकर आंबेडकर पार्क पहुंचे। उसके बाद लखनऊ पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए  पुतले को आग के हवाले कर दिया। इस मौके पर  रवि शर्मा, आदित्य प्रताप सिंह, संजय सैनी मौजूद रहे।

संबंधित समाचार