ये AI टूल्स स्टूडेंट के लिए, पढ़ाई को बनाएंगे मजेदार 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

डिजिटल दौर में AI पढ़ाई का सबसे बड़ा साथी बन चुका है। पहले घंटों समय लगाकर होमवर्क और असाइनमेंट पूरे करने पड़ते थे, लेकिन अब AI टूल्स की मदद से कुछ ही मिनटों में ये काम आसानी से हो जाता है। स्टूडेंट्स के लिए AI टूल्स न सिर्फ समय बचाते हैं बल्कि पढ़ाई को स्मार्ट और मजेदार भी बनाते हैं। 

Gemini

1

यह स्टूडेंट्स के लिए रिसर्च और आइडिया जनरेशन का शानदार टूल है। यह किसी भी टॉपिक पर तुरंत जानकारी उपलब्ध कराता है। असाइनमेंट की शुरुआत कहां से करनी है, या प्रोजेक्ट के लिए नए आइडियाज चाहिए, तो यह टूल बेहद उपयोगी है।

Syudley AI

2

परीक्षा की तैयारी के लिए यह एक प्रभावी एआई टूल है, जो एआई-संचालित शिक्षण प्लेटफॉर्म के सभी लाभों को सहेजता है। यह टूल विस्तृत प्रदर्शन ट्रैकिंग प्रदान करता है, जिससे स्टूडेंट समय के साथ अपनी प्रगति की निगरानी कर सकते हैं और सुधार के क्षेत्रों की पहचान कर सकते हैं। यह क्विज और परीक्षा परिणामों के आधार पर व्यावहारिक प्रतिक्रिया प्रदान करता है। यह प्लेटफॉर्म छात्रों को केवल स्थिर अंक प्रदान करने के बजाय पुनरावृत्त अभ्यास के माध्यम से निपुणता हासिल करने में मदद करने पर जोर देता है।

Otter.ai

3

ऑनलाइन क्लास में नोट्स लिखना बहुत मुश्किल होता है। ऐसे में अगर आप लाइव क्लास के नोट्स बिना किसी मेहनत के बनाना चाहते हैं तो Otter.ai को चुन सकते हैं। यह ट्रांसक्रिप्शन कर ऑटोमैटिक नोट्स बनाता है। ये कुछ समय के लिए फ्री है और हर महीने लिमिटेड मिनट मिलते हैं। 

Tutor AI

4

ये टूल हर तरह के सब्जेक्ट पर पर्सनलाइज्ड लर्निंग कोर्स तैयार कर सकता है। जिसे आप अपने हिसाब से मोडीफाई भी कर सकते हैं। ये फ्री और प्रीमियसम दोनों पैटर्न पर उपलब्ध है।

Grammarly

5

अगर लिखने से जुड़ा काम करना है तो AI Tool Grammarly बड़े काम का है। ये स्पेलिंग चेक के साथ भाषा की टोन में सुधार करता है। अगर आप निबंध या इमेल भेज रहे हैं, तो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Notion

6

नोट्स बनाने के लिए अब कॉपी नहीं बल्कि इस एआई टूल का इस्तेमाल करें। इसमें ऑल-इन वन नोट्स तैयार किए जाते हैं। इसमें उपलब्ध AI फीचर से ऑटोमेटेड नोट्स बनाने में बहुत आसानी होती है।

Canva

7

अगर आप ग्राफिक डिजाइन में दिलचस्पी रखते हैं, तो Canva पॉपुलर डिजाइनिंग AI एप है। ये फ्री और प्रीमियम दोनों वर्जन में आता है।  फ्री वर्जन में भी कई सारे एआई फीचर्स इस्तेमाल करने के लिए मिलते हैं।

QuillBot

7 (1)

क्विलबॉट एआई बेस्ड पैरा फ्रेसिंग टूल है। इसके जरिए रिटेन टेक्स्ट को आसान भाषा में लिखा जा सकता है। अगर आप अपनी राइटिंग स्किल सुधारना चाहते हैं तो इसका सहारा ले सकते हैं। ये फ्री और प्रीमियम दोनों वर्जन में उपलब्ध है।

SlidesAI

8

प्रेजेंटशन बनाने में बहुत समय लगता है, लेकिन इस टूल की मदद से आप सीधे टेक्स्ट से प्रेजेंटेशन बना सकते हैं। यह समय बचाने के लिए बेस्ट ऑप्शन है। फ्री बेसिक फीचर के साथ इसका इस्तेमाल करके अपनी जरूरत परख सकते हैं।

Socratic

8 (1)

बच्चों को अक्सर होमवर्क करते वक्त कई तरह की दिक्कतें आती हैं, इसी काम को आसान बनाता है, Socratic। यह AI टूल होमवर्क में हेल्प करता है। हर सवाल का जवाब स्टेप बाय-स्टेप देता है।  Maths और Science के स्टूडेंट इसे चुन सकते हैं। ये एक फोन एप हैं जो बिल्कुल फ्री है।

Gradescope

9

असाइनमेंट चेक करने के लिए यह टीचर को पसंद आएगा। Gradescope टूल काम आसान करके समय बचाता है। ये एआई ग्रेडिंग पर आधारित है, जो गलतियां हाइलाइट करता है।   

ये भी पढ़े: सस्ते होंगे मोबाइल, लैपटॉप...यूपी में असेम्बल्ड होगा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कई बड़ी कंपनियां प्रदेश में लगाएंगी यूनिट