स्मार्टफोन 19,999 रुपये में सबसे पतला 3D कर्व्ड डिस्प्ले
दुनिया का सबसे पतला सिर्फ 5.95 मिमी मोटाई वाला 3D कर्व्ड डिस्प्ले स्मार्टफोन TECNO Pova Slim 5G देश में लॉन्च हो गया है। 156 ग्राम वजन वाले इस स्मार्ट फोन की कीमत कंपनी ने 19,999 रुपये रखी है। मिड रेंज का यह फोन हाथ में लेते ही प्रीमियम फील देता है। इसमें 50MP का मेन कैमरा है। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्ट पोन बेस्ट सिग्नल, बेस्ट डिजाइन और बेस्ट AI एक्सपीरियंस देगा।
इस फोन को 5G+ कैरियर एग्रीगेशन, 4×4 MIMO, डुअल सिम डुअल एक्टिव और TUV रीनलैंड हाई नेटवर्क परफॉर्मेंस सर्टिफिकेशन के साथ बाजार में उतारा गया है। इस स्मार्टफोन में 5160mAh की बैटरी है। यह 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें कई एआई फीचर्स मिलते हैं, जिसमें एआई कॉल असिस्टेंट, एआई राइटिंग, सर्कल टू सर्क और प्राइवेसी ब्लरिंग शामिल है।
एप्पल का Airpods Pro 3स्मार्ट वॉच का भी करेगा काम
अभी तक Airpods का प्रमुख काम गाने सुनाना या कॉल्स अटेंड करना होता था, लेकिन Airpods Pro 3 इस रिवाज को बदल देगा। इसकी वजह, इसमें कई हेल्थ फीचर्स भी मिलना है। इसके चलते यह स्मार्टवॉच वाले भी कई काम करेगा। एप्पल Airpods Pro 3 को अगले हफ्ते लॉन्च करने जा रहा है।
.jpg)
इसमें कई हेल्थ सेंसर मिलेंगे, जैसे कि हार्ट रेट ट्रैकिंग, स्लीप ट्रैकिंग तथा टेंपरेचर डिटेक्शन जैसे फीचर शामिल होंगे। इसके केस का साइज छोटा और फिजिकल पेयरिंग बटन की जगह टच आधारित बटन देखने को मिल सकता है। इसका मतलब है कि बड्स को पेयरिंग मोड में डालने के लिए आपको कोई बटन नहीं मिलेगा बल्कि बड्स के केस पर कुछ देर टैप करके आप उसे पेयरिंग मोड में डाल पाएंगे।
सिनेमाहाल वाला मजा देगा ZEBRONICS Juke bar 9550 साउंड बार
स्मार्ट टीवी पर ओटीटी पर फिल्में या सीरीज देखने के दौरान एक ही शिकायत रहती है कि सिनेमाहाल वाला मजा नहीं मिलता। वैसे सभी स्मार्ट टीवी में इनबिल्ड साउंडबार होता है, लेकिन यह उतना दमदार नहीं होता है, जो टीवी देखने के मजा नेक्स्ट लेवल पर ले जा सके।
.jpg)
ऐसे में टीवी के साथ ZEBRONICS Juke bar 9550 pro 5.2 लगाने पर सिनेमाहाल जैसा साउंड एक्सपीरिएंस मिलेगा। इसमें लाउड के साथ अलग-अलग ऑडियो इफेक्ट भी मिलते हैं, जिससे हर तरह के सीन पर अलग ऑडियो इफेक्ट मिलता है। यह साउंड बार 625W की पावर के साथ आता है, और डॉल्बी ऑडियो के साथ डिस्ट्रीब्यूटेड साउंड सिस्टम प्रदान करता है। इसमें ड्यूल वायरलेस सबवुफर लगा है तथा वायर्ड स्पीकर्स भी दिए गये हैं, जो बेहतरीन और दमदार ध्वनि का अनुभव प्रदान करते हैं। इस साउंडबार की कीमत अमेजन पर 14,999 रुपये रखी गई है।
ये भी पढ़े : ये AI टूल्स स्टूडेंट के लिए, पढ़ाई को बनाएंगे मजेदार
