Bareilly news: करेली में मस्जिद की दीवार पर रंग डालने पर दो समुदाय आमने-सामने
बरेली, अमृत विचार। करेली गांव में कुछ खुराफातियों ने मस्जिद की दीवार पर रंग डालकर माहौल खराब करने की कोशिश की। इसके बाद दो समुदाय के लोग आमने सामने आ गए। पुलिस ने दीवार साफ कराकर हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया।
सुभाषनगर थाना क्षेत्र के करेली गांव से शनिवार शाम गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए लोग रामगंगा जा रहे थे। इसी बीच कुछ खुराफातियों ने मस्जिद की दीवार पर रंग डाल दिया। सूचना पर मुस्लिम समाज के लोग मौके पर एकत्र हो गए। उनका आरोप था कि जानबूझकर रंग डालकर माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने विरोध करते हुए हंगामा किया।
सुभाषनगर इंस्पेक्टर ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया। पुलिस ने तत्काल मस्जिद की दीवार को पानी से साफ कराया। इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि कुछ बच्चों ने रंग डाल दिया था। जिसे साफ कराकर मामले को शांत करा दिया गया। मामले में थाने में किसी तरह की शिकायत नहीं की गई।
