रायबरेली : तीसरी मंजिल से गिरे तीन श्रमिक, दो की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लालगंज, रायबरेली, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान में कार्य के दौरान चहली टूट गई। इससे तीन श्रमिक नीचे गिर गए। इसमें दो की मौत हो गई। वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद कोहराम मच गया। वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

कोतवाली क्षेत्र के दीपेमऊ मोड़ के पास चक पंचम दतौली निवासी योगेश यादव अपना मकान बनवा रहे थे। तीसरी मंजिल पर काम चल रहा था। इसी दौरान अचानक चहली टूट गई। इसमें कार्य कर रहा मिस्त्री व दो मजदूर तीसरी मंजिल से नीचे जा गिरे। तीनों को लालगंज सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां रमेश उर्फ गुड्डू मिस्त्री (50) पुत्र छंगालाल निवासी चचिहा की मौत हो गई। वहीं थोड़ी देर बाद श्रमिक चचिहा निवासी रामू पुत्र मेड़ी लाल ने भी दम तोड़ दिया।

डॉ. सत्यजीत ने बताया कि ददरी निवासी रज्जब अली पुत्र शक्ती अली, चचिहा निवासी रामू पुत्र मेड़ी लाल व रमेश कुमार उर्फ गुड्डू मिस्त्री पुत्र छंगालाल को गंभीर रूप से घायल हालत में इलाज के लिए लाया गया था। दौरान इलाज रमेश उर्फ गुड्डू मिस्त्री और रामू की मौत हो गई। वहीं तीसरे श्रमिक का इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह और कस्बा इंचार्ज नितिन मलिक मय फोर्स मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। पुलिस का कहना है कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाईकी जाएगी।

संबंधित समाचार