बलरामपुर में नकली पान मसाला-तंबाकू फैक्ट्री का भंडाफोड़, पुलिस ने जब्त किया भारी मात्रा में सामान
बलरामपुर, अमृत विचार। कोतवाली नगर पुलिस ने नकली पान मसाला व तंबाकू बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को फैक्ट्री के उपकरणों और भारी मात्रा में नकली माल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से पैकिंग मशीन, सुपारी कटर, सिलाई मशीन, इलेक्ट्रिक तराजू, खुशबू वाले कम्पाउंड, पैराफीन ऑयल, रैपर, सुपारी कचरा व तैयार नकली पान मसाला-तंबाकू के पैकेट बरामद किए।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह व टीम ने कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपी की पहचान विपिन पाठक पुत्र सर्वजीत पाठक निवासी हमजापुरा थाना दरगाह शरीफ, बहराइच के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे दरगाह शरीफ थाने के पास स्थित गोदाम से दबोचा।
गौरतलब है कि इससे पहले 6 सितंबर को इसी मुकदमे में पुलिस व एसओजी टीम ने भगौतीगंज निवासी इकरामुद्दीन को नकली कमला पसन्द पान मसाला और जर्दा के बड़े जखीरे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पूछताछ में इकरामुद्दीन ने नकली माल की सप्लाई बहराइच निवासी विपिन पाठक से लेने की बात स्वीकार की थी।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक शिवम सिंह, उपनिरीक्षक नंदकेश तिवारी, हेड कांस्टेबल जयमंगल यादव, हेड कांस्टेबल विजय पाण्डेय और कांस्टेबल शुभम तिवारी शामिल रहे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया।
