UP : तटबंध टूटने ही वाला था कि एक बड़ी ढांग ने बचा ली तबाही
बिजनौर, अमृत विचार। पिछले 5 दिन से रावली तट बंध पर गंगा अपना रौद्र रूप दिखा रही है। सोमवार की रात लगभग एक बजे तक बंधा टूटने के कगार पर पहुंच चुका था मात्र 1 फीट शेष बचा था पर अचानक एक बड़ी ढांग ने टूटे बंधे के बीच में गिरकर रिसते पानी को रोक दिया। इस दौरान बंधा टूटने की अफवाह सोशल मीडिया पर फैली चुकी थी।
एक दर्जन से अधिक ग्रामों में अफरा-तफरी मची रही। ग्रामीण सामान समेटकर सुरक्षित स्थानों पर निकल चुके थे। जिला प्रशासन ने कई स्थानों पर राहत केंद्र की व्यवस्था की है तथा गांवों में अलर्ट करने के लिए प्रशासन की ओर से लाउडस्पीकर पर घोषणा करते हुए घर खाली करके सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया। चमत्कारिक रूप से बंधे के बचने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि तट बंधा अभी सुरक्षित है तथा जिला प्रशासन द्वारा बचाने के उपाय किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आधिकारिक पुष्टि के अलावा किसी अफवाह पर विश्वास न करें। अब नदी में पानी कम हो रहा है। आशा है कि आज रात तक बंधे के रिसाव को पूरी तरह रोकने में सफलता मिल जाएगी।जिलाधिकारी के साथ अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार,अपर जिलाअधिकारी वित्त वन्या सिंह उपजिलाधिकारी, रीतू सिंह, तथा सिंचाई विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
प्रभारी मंत्री ने तटबंध देखा, कहा- जान-माल की हानि न हो
जनपद के प्रभारी मंत्री,राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग कपिल देव अग्रवाल ने जिला प्रशासन एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों सेए कहा कि रावली बैराज पर बने तटबंध के कटान को तत्काल रोकने के लिए सभी संसाधनों के साथ आवश्यक प्रयास करें। अतिरिक्त संसाधनों की आवश्यकता हो तो अवगत कराएं। मुख्यमंत्री द्वारा निर्देशित किया गया है कि किसी भी प्रकार से जनहानि नहीं होनी चाहिए। प्रभारी मंत्री ने मंगलवार दोपहर गंगा बैराज शीश महल में रावली तटबंध की जानकारी प्राप्त करने के बाद विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि तत्काल दो अतिरिक्त पोकलेन मशीन की व्यवस्था कर तटबंध की मरम्मत के कार्य में लगाएं तटबंध का निरीक्षण करते हुए ग्रामीणों के सहयोग की सराहना की। विधायक बिजनौर सूचि चौधरी, जिलाधिकारी जसजीत कौर, पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा, भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चौहान बॉबी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।
