बर्ड फ्लू : सिहोरा और चंदेन के पोल्ट्री फार्म से 3 माह तक होगी जांच

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रामपुर, अमृत विचार। बिलासपुर के सिहोरा और चंदेन के पोल्ट्री फार्म से 3 माह तक मुर्गे और मुर्गियों से बर्ड फ्लू के नमूने लिए जाएंगे। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. वेद प्रकाश ने बताया कि नमूने हर 15 दिन बाद लिए जाएंगे और जांच के लिए आईवीआरआई बरेली भेजकर रिपोर्ट मंगाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि तीन माह तक जांच नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद इस क्षेत्र से भी प्रतिबंध हटा दिया जाएगा। बिलासपुर क्षेत्र के सिहोर और चंदेन के दो पोल्ट्री फार्म में अचानक हजारों मुर्गे-मुर्गियों की मौत से हड़कंप मच गया था। जांच के बाद मुर्गे मुर्गियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी इसके बाद जिले भर में अंडे-मुर्गी पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। 

जिले में करीब 60 पोल्ट्री फार्म हैं और चंदेन और सिहोरा को छोड़कर जिले भर में अंडा मुर्गी कारोबार को हरी झंडी दे दी गई है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि तीन माह तक जांच के बाद सिहोरा और चंदेन के पोल्ट्री फार्म के मुर्गे-मुर्गियों की रिपोर्ट निगेटिव आती है तब इस क्षेत्र को भी प्रतिबंध मुक्त कर दिया जाएगा।

संबंधित समाचार