बुलंदशहर में धारदार हथियार से युवक की हत्या, छत पर मिला लहूलुहान अवस्था में शव

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बुलंदशहर। बुलंदशहर के अगौता क्षेत्र में घर की छत पर सो रहे एक युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गयी। पुलिस अधीक्षक नगर शंकर प्रसाद ने शनिवार को बताया कि ग्राम गढ़िया में नानक (32) हलवाई का काम करता था। बीती रात्रि वह अपने घर की छत पर सोया हुआ था तभी किसी ने धारदार हथियार द्वारा उसका गला रेत दिया। 

सुबह नानक को पत्नी सोकर उठी, तो उसने पति का शव लहूलुहान अवस्था में देखा। पुलिस फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर गहनता से निरीक्षण के बाद सबूत जुटा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हत्या के कारण का पता लगाने में जुटी हुई है। 

ये भी पढ़े : नेपाल की महिला पीएम सुशीला कार्की का यूपी के इस जिले से हैं खास नाता, नेपाल की राजशाही विरोधी आंदोलन का बना रहा केंद्र

संबंधित समाचार