विवादित बयान देने के आरोप में मौलाना शहाबुद्दीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में पुलिस ने विवादित बयान देने के लिए शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कर एक सरकारी मदरसे में तैनात मौलाना को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, मौलाना शहाबुद्दीन के विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद शनिवार को मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। 

रसड़ा के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) आलोक गुप्ता ने बताया कि सोशल मीडिया पर शुक्रवार को एक वीडियो सामने आया था, जिसकी जांच की गयी। उन्होंने बताया कि जांच में यह तथ्य प्रकाश में आया कि पांच सितंबर को पडसरा जूडन मजार पर इसी गांव में जामा मस्जिद के मौलाना और सरकारी मदरसा स्कूल (सरियांव) के शिक्षक शहाबुद्दीन द्वारा विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता, वैमनस्य की भावना एवं हिंसा फैलाने वाला भाषण दिया गया। 

अधिकारी ने बताया कि भाषण में शहाबुद्दीन द्वारा जाति विशेष को उत्तेजित कर शांति भंग करने के आशय से आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया। उन्होंने बताया कि मौलाना के कृत्य से विभिन्न वर्गो और समुदाय में आक्रोश बना हुआ है। गुप्ता ने बताया कि शनिवार को शहाबुद्दीन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 353(3) (सार्वजनिक उपद्रव फैलाने वाले बयान) के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच जारी है। 

संबंधित समाचार