Bareilly : वक्फ संपत्तियों की बनेगी कुंडली, एक-एक संपत्ति उम्मीद पोर्टल पर होगी अपलोड
बरेली, अमृत विचार। अरबों रुपये कीमत की वक्फ संपत्तियों की कुंडली बनेगी। अभी तक सर्वे में कई संपत्तियों की तस्वीर सामने नहीं आई थी, लेकिन अब अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के निर्देश पर एक-एक वक्फ संपत्ति उम्मीद पोर्टल पर अपलोड होगी। इसमें यह तस्वीर भी स्पष्ट होगी कि किन वक्फ संपत्तियों पर राज्य सरकार का दावा है। सर्वे कमिश्नर (वक्फ) लखनऊ के निर्देश पर सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड और शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने संपत्तियों को केंद्रीय पोर्टल पर अपलोड करने के लिए टीमें नामित कर दी हैं।
सर्वे कमिश्नर (वक्फ) लखनऊ ने 14 अगस्त को पत्र जारी कर अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार के पत्र का हवाला देते हुए उम्मीद केन्द्रीय पोर्टल पर वक्फ संपत्तियों का विवरण निर्धारित समयावधि में अपलोड कराने के निर्देश दिये थे। इस पर उप्र सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने एक सितंबर को दो सहायक सचिव को एप्रूवर और चार कार्यपालक अधिकारियों तथा मास्टर ट्रेनर को चेकर के रूप में नामित किया है। बोर्ड ने बरेली जनपद के बड़े औकाफ से संबंधित मुतवल्ली तथा प्रबंध समिति को जनपद के नोडल अधिकारी तथा को-आर्डिनेटर के रूप में नामित किया है, जो अपने जनपद में संबंधित मुतवल्लियों से संपर्क स्थापित कर उम्मीद केन्द्रीय पोर्टल पर वक्फ संपत्तियों का विवरण अपलोड कराएंगे। सर्वे कमिश्नर वक्फ ने 10 सितंबर को फिर पत्र भेजा है। कोठियां, दुकानें, मस्जिदें, मजार व कब्रिस्तान आदि के रूप में अरबों रुपये की ये संपत्तियां 330.518 हेक्टेयर क्षेत्रफल में फैली हैं।

सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने इन्हें किया नामित
- कार्यपालक अधिकारी में एजाज अहमद, एसएम अफजाल काशिफ, अहमद मौन किदवई, मुजाहिद रहमान। निरीक्षक में अशर सिद्दीक और निगार बेगम तथा डॉ. इनाम खान को नोडल व कोआर्डिनेटर बनाए गए हैं।
शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने इन्हें किया नामित
- मुख्य कार्यपालक अधिकारी जीशान रिजवी, शकील अब्बास निजी सहायक, राहिब अली एलडीसी, मुतवल्ली/मेकर में शौजाब अब्बास, असिस्टेंट प्रोग्रामर में आकाश वर्मा और जनपद नोडल/को-आर्डिनेटर जमीर रजा को बनाया है।
समस्या आए तो हेल्प डेस्क पर संपर्क करें
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी लालमन ने जनपद के नोडल को-आर्डिनेटर डॉ. इनाम खान एवं निगार बेगम (सुन्नी वक्फ बोर्ड) एवं जमीर रजा (शिया वक्फ बोर्ड) को निर्देश दिए हैं कि वह जनपद में स्थित मौजूदा वक्फ संपत्तियों के संबंधित मुतवल्लियों से संपर्क स्थापित करें और उम्मीद केन्द्रीय पोर्टल पर वक्फ संपत्तियों का विवरण निर्धारित समयावधि में अपलोड कराना सुनिश्चित करें। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के अनुसार उम्मीद केन्द्रीय पोर्टल पर आ रही समस्या के समाधान के लिए विकास भवन स्थित हेल्प डेस्क से सम्पर्क कर समस्या का समाधान कराया जा सकता है।
