औरैया में सिपाही की मौत...अज्ञात वाहन की टक्कर से हुआ हादसा, जांच में जुटी पुलिस 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के दिबियापुर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह छुट्टी पर अपने घर जा रहे पुलिसकर्मी की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। मृतक जितेंद्र (30) औरैया में एएसपी के हमराही के रूप में तैनात थे, अपनी बाइक से घर जा रहे थे तभी यह दुर्घटना हुई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि औरैया के दिबियापुर रोड पर सुबह लगभग चार बजे किसी अज्ञात वाहन ने जितेंद्र की बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गए। 

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें तुरंत अस्पताल ले गई, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जितेंद्र मथुरा जिले के नौहझील थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। पुलिस ने जितेंद्र के परिवार को इस घटना की जानकारी दे दी है। परिवार के सदस्य औरैया के लिए रवाना हो गए हैं। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है। 

ये भी पढ़े : देवरिया में ट्रेन की चपेट आया व्यक्ति...हुई मौत, चलती ट्रेन से उतरने से हुआ हादसा

 

संबंधित समाचार