आप भी कार्यकर्ता हैं और मैं भी कार्यकर्ता हूं : राजनाथ

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

कार्यालय संवाददाता, लखनऊ, अमृत विचार : मेरी इच्छा रहती है कि मैं कार्यकर्ताओं से बराबर मिलता रहूं। जब भी अवकाश मिलता है कार्यकर्ताओं से मिलता हूं। मैं सांसद के रूप में जो भी कार्य कर रहा हूं वह आप कार्यकर्ताओं के पुण्य की वजह से ही है। आप भी कार्यकर्ता है मैं भी कार्यकर्ता हूं। ये बात शनिवार को दीपावली कार्यकर्ता स्नेह मिलन समागम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कही।

सीएमएस गोमती नगर में स्नेह मिलन समागम आयोजित किया गया। इसमें रक्षामंत्री ने कहा सभी संगठनों को चलाने के लिए व्यवस्था होती है और उसके अनुरूप दायित्व का निर्वहन करना होता है। कब किसके कंधे पर कौन सा दायित्व है उस पर निर्भर करता है। सिर्फ सबके दायित्व अलग-अलग है सभी नंबर वन है। आप कहेंगे सब नंबर वन कैसे हो सकते हैं वह मैं इसलिए कह रहा हूं कि क्योंकि कौन कब कहां बैठ जाए यहां जो बैठे हैं वह कब वहां पहुंच जाए। इसकी कोई गारंटी नहीं है। यह एक व्यवस्था है। इसलिए कोई किसी से छोटा बड़ा नहीं है।

रक्षामंत्री ने 111 का उदाहरण देते हुए बताया कि पहले नंबर की वैल्यू 100 है, दूसरे की 10 और अंत में जो बैठा है उसकी वैल्यू एक है इसलिए सब एक हैं। कौन कहां बैठा है बस उस समय उसकी वैल्यू है, इसलिए हम सब एक हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं के बीच जाकर उनके साथ बताशे और टिक्की और लखनवी चाट का स्वाद भी लिया। उन्होंने दावा किया कि भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है।

इस मौके पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, राज्यसभा सांसद संजय सेठ, बृजलाल, भाजपा नेता नीरज सिंह, महापौर सुषमा खर्कवाल, सदस्य, विधान परिषद मुकेश शर्मा, संतोष सिंह, विधायक डॉ नीरज बोरा, ओपी श्रीवास्तव, एमएलसी उमेश द्विवेदी, रामचंद्र प्रधान, अवनीश सिंह ,पवन सिंह चौहान, दिवाकर त्रिपाठी, राघवेंद्र शुक्ला, मनोहर सिंह, विनोद वाजपेयी एवं पार्टी पदाधिकारी पार्षद उपस्थित रहे।

 

संबंधित समाचार