रामपुर : देश की एकता अखंडता के लिए रन फॉर यूनिटी में दौड़े रामपुरवासी
कृषि राज्यमंत्री और डीएम व एसपी ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ किया रवाना
रामपुर, अमृत विचार। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर जिले में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में रामपुरवासियों ने हिस्सा लिया। कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, जिला प्रभारी राजा वर्मा, जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने आंबेडकर पार्क से हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
राज्यमंत्री बलदेव सिंह ने कहा कि देश की एकता और अखंडता के निर्माण में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का अतुलनीय योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि अपने साहस, दृढ़ इच्छाशक्ति और संगठन क्षमता से भारत को एक सूत्र में पिरोकर एक मजबूत और अखंड राष्ट्र के रूप में स्थापित किया। उनका जीवन देशभक्ति, निष्ठा और नेतृत्व का अनुपम उदाहरण है। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर जिले में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम की शुरुआत पैदल मार्च से हुई। जो कि गांधी समाधि पर जाकर संपन्न हुआ। इस दौरान पैदल मार्च में पुलिस के जवानों, एनसीसी कैडेट्स, स्काउट-गाइड्स, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों ने एकता में ही शक्ति है के नारों के साथ जनपद में राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश प्रसारित किया।

जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने कहा कि देश के एकीकरण में सरदार वल्लभभाई पटेल का योगदान ऐतिहासिक और अनुकरणीय रहा है। हमें उनके मार्ग पर चलते हुए देश की एकता और अखंडता को सुदृढ़ बनाना चाहिए। सरदार पटेल का जीवन अनुशासन, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा का प्रतीक है। आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रप्रेम, एकता, अनुशासन और सामाजिक समरसता की भावना को सुदृढ़ करना है। रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में घाटमपुर कंपोजिट विद्यालय सहित अन्य सरकारी स्कूलों के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी को देश की एकता और अखंडता कायम रखने की शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर जिला प्रभारी राजा वर्मा, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष मोहन लाल सैनी, जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार, राजीव मांगलिक भी मौजूद रहे।
