प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री के फर्जी दस्तखत से जारी हुआ आदेश... एसआई की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज, जांच शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन के फर्जी हस्ताक्षर और मोहर का इस्तेमाल कर जांच का आदेश जारी किया गया है। मामले की जानकारी होने पर पुलिस कमिश्नर ने जांच कराई। जांच के बाद एसआई शुभम महंदियान की तहरीर पर हजरतगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है।

हजरतगंज थाने में तैनात एसआई शुभम महंदियान ने तहरीर में बताया कि एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र लिखा, जिसमें आरोप लगाया गया कि कानपुर निवासी एक व्यक्ति हिन्दू युवतियों की शादी मुस्लिम युवकों से कराकर धर्म परिवर्तन करा रहा है और उनका शारीरिक शोषण कर रहा है। पत्र में प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन संजय प्रसाद के हस्ताक्षर और मोहर लगी हुई थी। उसमें जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे और डीजीपी को एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई करने को कहा गया था।

जांच के दौरान पाया गया कि पत्र में प्रमुख सचिव की मोहर और हस्ताक्षर फर्जी हैं। अब इस संबंध में हजरतगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

संबंधित समाचार