Moradabad: रंजिश के चलते की थी कौशल की हत्या...पत्नी भी षड्यंत्र में थी शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। वरिष्ठ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत मझोला थाना पुलिस ने हत्या के एक पुराने मामले का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में हत्या प्रेम प्रसंग और रंजिश के चलते करने की बात कबूली है।

सोमवार को थाना मझोला प्रभारी आरपी सिंह ने बताया कि 20 जून को सीताराम पुत्र रूपचंद निवासी रामनगर मिलक हाल निवासी प्रीतमनगर, थाना मझोला ने तहरीर दी थी कि उनके पुत्र कौशल की कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल नगर व क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन के पर्यवेक्षण में गठित टीम गठित की। 

टीम ने पिंकी के मोबाइल का स्टेटमेंट निकलवाया जिसमें आरोपी सूरज का नंबर मिला जिससे पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने का रास्ता दिखाई दिया। पुलिस को सोमवार को आरोपियों के सूरज के घर पर जमा होने की सूचना मिली। पुलिस ने सूरज के घर से पिंकी समेत तीनों आरोपियों अजय उर्फ प्रमोद पुत्र रामोतार निवासी प्रीतमनगर,सूरज पुत्र जयसिंह निवासी प्रीतमनगर को पकड़ लिया। पुलिस ने महिला समेत तीनों के न्यायालय के समक्ष पेश जहां से तीनों को न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया।

कौशल ने अजय को पीटकर नौकरी से निकलवा दिया था
पूछताछ में आरोपी अजय उर्फ प्रमोद ने बताया कि करीब मंडी समिति में काम के दौरान कौशल से झगड़ा हुआ था। उसने उसे पीटकर नौकरी से निकलवा दिया था, जिससे वह रंजिश रखे हुए था। इस दौरान उसकी दोस्ती सूरज से हुई, जिसके कौशल की पत्नी पिंकी से प्रेम संबंध थे। तीनों ने मिलकर मृतक को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। 19 जून को पिंकी ने फोन पर पति की मौजूदगी की जानकारी दी। इसके बाद अजय और सूरज ने मंदिर के पास सूतमिल वाले रास्ते पर घात लगाई। जैसे ही कौशल वहां पहुंचा, अजय ने तमंचे से गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

संबंधित समाचार