इमरान खान की क्या हत्या हो गई ? : मौत की अफवाहों के बीच परिजनों ने किया विरोध प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

नई दिल्ली : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की हत्या को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म हैं, सोशल मीडिया पर उनकी मौत की खबरें सामने आ रही हैं, लेकिन इसकी पुष्टी अभी तक नहीं हो सकी है। इमरान खान की बहनों ने विरोध करते हुए आरोप लगाया कि उन्हें अपने भाई से मिलने नहीं दिया जा रहा है। इतना ही नहीं इमरान खान के समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन भी किया है।

दरअसल, इमरान खान 6 मई 2023 से जेल में बंद है, आरोप है कि उनके परिजनों को उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा है, ऐसे में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, जिनमें यह दावा किया जा रहा है कि जेल के अंदर रहस्यमयी परिस्थितियों में इमरान खान की मौत हो गई है, कुछ खबरों में उनकी हत्या किये जाने का दावा भी किया जा रहा है।

लेकिन इस सब के बीच सोशल मीडिया पर उनके निधन के समाचारों की पुष्टि तो नहीं हो पाई है, लेकिन इन दावों ने राजनीतिक हलचल जरूर बढ़ा दी है। इमरान खान के समर्थकों और परिजनों ने रावलपिंडी स्थित अदियाला कोर्ट के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया है, वहीं कुछ खबरों में यह भी सामने आया है कि इस विरोध प्रदर्शन के दौरान उनकी बहनों के साथ मारपीट की घटना भी हुई है।

संबंधित समाचार