कोडीन कफ सिरप केस : अजय राय का योगी सरकार पर तंज, बुलडोजर को मानो लग गई ठंड

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

वाराणसी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप मामले को लेकर योगी सरकार पर तंज कसते हुये कहा कि बुलडोजर को मानो ठंड लग गई है। सीटी बजाकर लोगों की आवाज दबाई जा रही है।

शनिवार को लहुराबीर स्थित अपने आवासीय कार्यालय पर अजय राय ने कहा कि आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर को शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच वाराणसी कोर्ट में पेश किया गया था। इस दौरान सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा सीटी बजाई जा रही थी, ताकि अमिताभ ठाकुर अपनी आवाज मीडिया तक न पहुंचा सकें।

अजय राय ने कहा कि प्रदेश सरकार अब सीटी बजाकर आवाज दबाने का काम कर रही है। उन्होने कहा कि पूरे प्रदेश और देश में कोडीन युक्त कफ सिरप का मामला छाया हुआ है। इस पूरे प्रकरण में कोई ठोस कार्रवाई या गिरफ्तारी नहीं हुई है। न कोई विशेष व्यक्ति बाहर से पकड़कर लाया गया।

गोवा के नाइट क्लब में कुछ दिनों पहले अग्निकांड हुआ। नाइट क्लब संचालित करने वाले लूथरा ब्रदर्स विदेश भाग गए। सरकार ने प्रत्यर्पण कराकर थाईलैंड से उन्हें लाया और वे जेल भी गए। लेकिन कोडीन कफ सिरप का मामला महीनों से चल रहा है। मुख्य अभियुक्त विदेश भागा हुआ है।

अजय राय ने कहा " कल सदन शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों उपमुख्यमंत्री ने एक फोटो सेशन लिया और प्रेस को संबोधित किया। आखिर क्या साबित करने की मंशा थी। वहीं, जिसने आवाज उठाई और नाम लिया, अमिताभ ठाकुर को जेल भेज दिया गया। वे किसी पार्टी के सदस्य नहीं हैं।

एक पूर्व अधिकारी को कोर्ट में कैसे पेश किया गया, सभी ने देखा। लोकतंत्र में कोई मीडिया से बात न कर सके, आवाज न उठा सके, इसलिए सीटी बजाकर आवाज दबा दी गई। बुलडोजर अब कहां खड़ा है। क्यों नहीं कफ सिरप मामले पर कार्रवाई हो रही है।"

संबंधित समाचार