लखनऊ: एक कॉल से कैंसर रोगियों की समस्याओं का होगा समाधान
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के ओरल कैंसर विशेषज्ञ डॉ. अनुराग यादव ने कैंसर के मरीजों की सहायता के लिए विशेष शुरूआत की है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं इंडियन डेंटल एसोसिएशन के साथ संगठित चिकित्सकों द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि इस पहल की शुरुआत एक कॉल सेंटर द्वारा की जाएगी जो कि नि:शुल्क …
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के ओरल कैंसर विशेषज्ञ डॉ. अनुराग यादव ने कैंसर के मरीजों की सहायता के लिए विशेष शुरूआत की है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं इंडियन डेंटल एसोसिएशन के साथ संगठित चिकित्सकों द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि इस पहल की शुरुआत एक कॉल सेंटर द्वारा की जाएगी जो कि नि:शुल्क होगा।
कैंसर रोगियों के लिए कॉल सेंटर का खर्च संजीवनी एजुकेशन ग्रुप द्वारा किया जाएगा। प्रदेश के जाने-माने कैंसर विशेषज्ञ इस कॉल सेंटर द्वारा मरीजों की सहायता कर सकेंगे। कैंसर को प्रथम स्टेज में ही पहचान कर उसका तुरंत इलाज संभव होगा।
डॉ. अनुराग के अलावा लखनऊ के वरिष्ठ एवं जाने-माने कैंसर विशेषज्ञ डॉ. नीरज टंडन, डॉ. विभोर महेंद्रु, डॉ. मनोज कुमार श्रीवास्तव, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. राजीव पंत, डॉ. निशी श्रीवास्तव, डॉ. रोहिणी सिंह, डॉ. उदिता दीवान, डॉ. अक्षय शर्मा, डॉ गौरव विशाल,डॉ. सौम्या भाटिया, डॉ.अभिज्ञान मानस, बरेली के कैंसर विशेषज्ञ डॉ. अर्जुन अग्रवाल, डॉ.चीना गर्ग, कानपुर के डॉक्टर सृजन मुखर्जी, डॉ. आतिश कुंडू ,डॉ. सरदार सिंह गाजियाबाद के डॉ. संजीव कुमार, डॉ. सुकुमार सिंह संयुक्त रूप से सेवाएं देंगे। दो संस्थाएं इस कार्य में रोगियों को त्वरित व कम खर्च में इलाज में सहायता प्रदान करेंगे, जिसमें डॉ. पीके गुप्ता द्वारा संचालित पीके पैथोलॉजी लखनऊ एवं रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज बरेली के नाम प्रमुख है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मरीजों को रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एवं रामा कॉलेज कानपुर एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश के मरीजों को लखनऊ में त्वरित उपचार की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। जरूरत पड़ने पर गरीब मरीजों की सहायता के लिए मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर यूएस पाल, राम मनोहर लोहिया एवं पीजीआई के चिकित्सकों की सहायता ली जाएगी। भविष्य में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं इंडियन डेंटल एसोसिएशन से संबद्ध चिकित्सकों को भी सम्मिलित किया जाएगा।
कॉल सेंटर में 14 घंटे की कॉल सेवा प्रतिदिन उपलब्ध होगी
डॉ. अनुराग के अनुसार संभावित रोगी कॉल सेवा नंबर 9359896249 पर कॉल कर सारी जानकारी ले सकते हैं। यह अनोखा प्रयास करोना साल 2020 पर आधारित होगा एवं टी-20 क्रिकेट मैच जैसा त्वरित परिणाम देगा। 20 घंटे, 20 दिन, 20 चिकित्सक, 20 फीसद कम खर्च एवं 20 फीसद एडवांस स्टेज मैं बदलने से कैंसर को रोकना,की तर्ज पर कॉल सेंटर का संचालन अमित गुप्ता, प्रतिमा गुप्ता एवं उनकी टीम द्वारा किया जाएगा। इसका निर्देशन दिल्ली की मीडिया डायरेक्टर स्वाति शुक्ला द्वारा किया जाएगा।
