बरेली: नवनियुक्त शिक्षकों को नहीं मिला वेतन, प्राचार्य का घेराव, हंगामा
अमृत विचार, बरेली। नवनियुक्त शिक्षकों के बीते दो महीने से वेतन नहीं मिलने से गुस्साए बरेली कॉलेज शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने प्राचार्य का घेराव किया। इसे लेकर काफी देर तक हंगामा चलता रहा। शिक्षकों की मांग थी कि जल्द से जल्द से नवनिुयक्त शिक्षकों का वेतन दिया जाए। इसी के साथ उन्होंने स्थापना विभाग …
अमृत विचार, बरेली। नवनियुक्त शिक्षकों के बीते दो महीने से वेतन नहीं मिलने से गुस्साए बरेली कॉलेज शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने प्राचार्य का घेराव किया। इसे लेकर काफी देर तक हंगामा चलता रहा। शिक्षकों की मांग थी कि जल्द से जल्द से नवनिुयक्त शिक्षकों का वेतन दिया जाए। इसी के साथ उन्होंने स्थापना विभाग की प्रभारी को भी पद से हटाने की मांग की। आरोप था कि स्थापना प्रभारी की वजह से नवनियुक्त शिक्षकों का वेतन नहीं मिल रहा है।
शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. आलोक खरे ने बताया कि बीते दो महीने से शिक्षकों का वेतन नहीं दिया गया जबकि उच्च न्यायालय प्रयागराज के आदेश के अनुपालन में एवं उच्च शिक्षा निदेशक ने अपने पत्र में भी यह स्पष्ट किया है कि सभी नवनियुक्त शिक्षकों का वेतन उनके कागजातों के सत्यापन के नाम पर न रोका जाए जबकि इस कॉलेज में ठीक इसके उलट हो रहा है। उन्होंने बताया कि संघ ने प्राचार्य से दो दिनों के अंदर वेतन बिल पास करने की मांग की है।
आरोप था कि विश्वविद्यालय द्वारा महाविद्यालय में कार्यरत समस्त स्थाई व स्ववित्त पोषित शिक्षकों की नियुक्ति तिथि व उनका शिक्षण अनुभव आदि को एक प्रारूप पर भेजने के लिए कहा था मगर स्थापना अनुभाग ने विश्वविद्यालय की सभी सूचनाएं गलत भेज दी है। संघ में इस मामले में जांच कराने की अपील की है। साथ ही अनुभाग द्वारा शिक्षकों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाने की भी मांग की है।
