बरेली: दो दिन की बंदी में चोरों ने किया लाखों के माल पर हाथ साफ
बरेली, अमृत विचार। शहर में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। शहर के कई इलाकों में लगातार चोरी के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन शहर की पुलिस मामले दर्ज करने के बाद खामोश होती नजर आ रही है। कुछ दिनों पहले एडीजे बरेली परिक्षेत्र ने भी अधिकारियों के साथ बैठक कर चोरी …
बरेली, अमृत विचार। शहर में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। शहर के कई इलाकों में लगातार चोरी के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन शहर की पुलिस मामले दर्ज करने के बाद खामोश होती नजर आ रही है।
कुछ दिनों पहले एडीजे बरेली परिक्षेत्र ने भी अधिकारियों के साथ बैठक कर चोरी की बढ़ती बारदातों पर अंकुश लगाने की बात भी कही थी। सोमवार को श्यामगंज की एक दुकान में चोरों ने लाखों माल पर हाथ साफ कर दिया। दो दिन की बंदी के बाद दुकान मालिक को चोरी की जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।
प्रेमनगर थानाक्षेत्र के राजेंद्र नगर निवासी श्याम मिठवानी की कंफैक्शनरी की दुकान श्यामगंज-शहदाना मार्ग पर स्थित है। दुकान संचालक ने बताया कि शुक्रवार की शाम को दुकान बंद करके घर चले गए। शनिवार व रविवार को शासन के निर्देशानुसार साप्ताहिक बंदी का ऐलान है जिसके चलते दो दिन तक दुकान बंद रही। सोमवार की सुबह संचालक ने जब दुकान खोली तो हैरान रह गया।
दुकान के अंदर का सारा सामान जमीन पर बिखरा पड़ा था। हड़बड़ाहट में दुकान मालिक छत की ओर गया तो दरवाजा खुला पड़ा दिखाई दिया। पीड़ित का कहना है कि चोरों ने दुकान में आने-जाने के लिए पुल का रास्ता इख्तियार किया और चोरी करके इसी रास्ते से भाग निकले।
बताया कि दुकान में से 50 हजार रुपए, एक लैपटॉप, दो बूमर व दो सेंटर फ्रेश की पेटी गायब हैं। पीड़ित ने मामले की शिकायत बारादरी पुलिस से करते हुए तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
