बरेली: गली-मोहल्लों से लेकर मुख्य सड़कें तक बन गईं तालाब
बरेली, अमृत विचार। बारिश ने एक बार फिर शहर में नालों की सफाई व्यवस्था की हकीकत बयां कर दी है। नाला सफाई में लगे ठेकेदारों पर शिकंजा और उनका भुगतान रोकने की कार्रवाई के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। जगह-जगह हुए जलभराव से इसकी पुष्टि खुद-ब-खुद हो रही है। मंगलवार को हुई …
बरेली, अमृत विचार। बारिश ने एक बार फिर शहर में नालों की सफाई व्यवस्था की हकीकत बयां कर दी है। नाला सफाई में लगे ठेकेदारों पर शिकंजा और उनका भुगतान रोकने की कार्रवाई के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। जगह-जगह हुए जलभराव से इसकी पुष्टि खुद-ब-खुद हो रही है।

मंगलवार को हुई करीब दो घंटे तेज बारिश से शहर के तमाम इलाकों में पानी भर गया। कई निचले हिस्सों में तालाब जैसी स्थिति बन गई। इससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हुई। शहर की मुख्य सड़कों पर जलभराव हो जाने से वहां कई घंटे तक जाम के हालात बने रहे।

तेज बारिश के बाद बिहारपुर, मलूकपुर, जसौली, कालीबाड़ी जैसे इलाकों की गलियों ने तालाब जैसा रूप ले लिया। नगर आयुक्त, एसएसपी कार्यालय, कलक्ट्रेट के पास भी जलभराव होने से मुसीबत बन गई। नाला सफाई पर नगर निगम कई करोड़ रुपये खर्च कर रहा है लेकिन आज हुई मूसलाधार बारिश ने शहर की सफाई व्यवस्था की पोल एक बार खोल दी है।

शहर के तमाम निचले इलाके सिकलापुर, संजयनगर, सुभाष नगर जलमग्न हो गए। पुराना शहर में सैलानी, सूफीटोला, रोलीटोला, कांकरटोला, हजियापुर, चक महमूद, सिकलापुर, बांसमंडी, आजमनगर, कालीबाड़ी की तमाम गलियों में पानी भर गया। संजयनगर के कई इलाकों में घंटों पानी भरा रहा। सुभाषनगर पुलिया, संजय नगर के निचले इलाकों में तो चार से पांच फिट तक पानी भर गया।

सुभाष नगर पुलिया के नीचे जलभराव से लोगों को मुश्किलों का समाना करना पड़ा। मलूकपुर के जलभराव की समस्या से परेशान स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम प्रशासन को इसे गंभीरता से लेना चाहिए ताकि क्षेत्र के लोगों को जलभराव की समस्या से निजात मिल सके। बता दें कि इस साल भी नगर निगम प्रशास ने नाला सफाई के लिए मोटी रकम खर्च की है लेकिन ठेकेदारों के सही से काम न करने पर नगर निगम प्रशासन ने उनके भुगतान को रोक दिया है। इसके बावजूद स्थिति अब तक दुरुस्त नहीं की जा सकी है।

अफसरों के बंगलों में घुस गया पानी
तेज बारिश से कई महत्वपूर्ण सरकारी दफ्तरों और प्रमुख अधिकारियों के आवासों में भी जबरदस्त जलभराव हो गया है। नगर आयुक्त के आवास से लेकर एसपी ट्रैफिक, नगर निगम कार्यालय, डीएम व मंडलायुक्त कार्यालय परिसर, कलेक्ट्रेट, जिला अस्पताल सहित कई जगहों पर पानी भर गया। जल निकासी न होने से मुसीबत आई। सीवर लाइन, नाली, नाले चोक हो गए।

अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह ने बताया कि निचले इलाकों में बारिश में जलभराव होने की सूचना मिली है। पानी की निकासी हो गई। कुछ इलाके ऐसे हैं, जो निचले होने से वहां जल निकासी में समस्या आ रही है। नाला सफाई की फिर से समीक्षा की जाएगी।
