बरेली: काला इमामबाड़ा में शिया समाज की मजलिस का आयोजन
बरेली, अमृत विचार। 26 मोहर्रम को एक महिला और पुरुष मजलिस का आयोजन फतेह अली शाह काला इमामबाड़ा में किया गया। जिसकी सरपरस्ती सरवत जैदी और वकार जैदी ने की। पहले दिन में महिलाओं की मजलिस आयोजित की गई थी। जिसको जाकरा तिलत जैहरा रिजवी और हिना फतेहपुर ने पढ़ा। इस दौरान कर्बला के शहीदों …
बरेली, अमृत विचार। 26 मोहर्रम को एक महिला और पुरुष मजलिस का आयोजन फतेह अली शाह काला इमामबाड़ा में किया गया। जिसकी सरपरस्ती सरवत जैदी और वकार जैदी ने की। पहले दिन में महिलाओं की मजलिस आयोजित की गई थी। जिसको जाकरा तिलत जैहरा रिजवी और हिना फतेहपुर ने पढ़ा। इस दौरान कर्बला के शहीदों की याद में मसाहिब पढ़े गए।
वहीं रात के समय पुरूषों की मजलिस का आयोजन हुआ। जिसमें मुजफ्फरनगर से आए मौलाना करार हुसैन मौलाइ ने इमाम हुसैन के बेटे चौथे इमाम सैयदे सज्जाद पर मसाहिब पढ़े।
जिसे सुनकर लोगों की आंखे नम हो गईं और अजादारों की आंखों से आंसू गिरने लगे। आल इंडिया गुलदस्ता-ए-हैदरी के मीडिया प्रभारी शानू काजमी ने बताया कि मजलिस के बाद नियाज नजर हुई। दूसरी तरफ पुराना शहर मीरा की पैठ में एक मजलिस सरवर हुसैन काशिफ की ओर से आयोजित की गई थी।
