रायबरेली: प्रभारी एसपी ने सुनी फरियाद, महिला थानाध्यक्ष के साथ चलाया वाहन चेकिंग अभियान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रायबरेली। मिशन शक्ति के तहत सोमवार को पुलिस महकमे की कमान एक दिन के लिए छात्राओं ने संभाली। प्रभारी एसपी, एएसपी बन छात्राओं ने महिला पुलिसकर्मियों के साथ महिला थाना का निरीक्षण किया तो साथ ही शहर में वाहन चेकिंग अभियान चलाया। सोमवार को इंटर मीडिएट की छात्रा सपना को प्रभारी एसपी बनाया गया। सपना …

रायबरेली। मिशन शक्ति के तहत सोमवार को पुलिस महकमे की कमान एक दिन के लिए छात्राओं ने संभाली। प्रभारी एसपी, एएसपी बन छात्राओं ने महिला पुलिसकर्मियों के साथ महिला थाना का निरीक्षण किया तो साथ ही शहर में वाहन चेकिंग अभियान चलाया।

सोमवार को इंटर मीडिएट की छात्रा सपना को प्रभारी एसपी बनाया गया। सपना ने प्रभारी एसपी बनने के बाद एसपी कार्यालय का निरीक्षण किया और फरियादियों की समस्या को सुन उनके निस्तारण का निर्देश दिया। इसके बाद महिला थाना का निरीक्षण किया। वहीं एक दिन के लिए बनी महिला थानाध्यक्ष ने फिरोजगांधी चौराहा, विकास भवन रोड पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया और मास्क लगाने व हेलमेट पहनकर वाहन चलाने को ताकीद कराया। जिन वाहन सवारों ने हेलमेट और मास्क नहीं लगाया था उन्हें फटकार भी लगाई। प्रभारी एसपी सपना ने बताया कि उनके द्वारा एसपी और महिला थाना का निरीक्षण कर दिशा-निर्देश दिए गए।

संबंधित समाचार