बरेली: पीलीभीत बाईपास पर बजरंग ढाबे के अतिक्रमण को ढहाया

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। सीएम पोर्टल पर शिकायत के बाद नगर निगम की टीम ने शुक्रवार को पीलीभीत बाईपास पर बजरंग ढाबा मालिक के द्वारा किये गए अतिक्रमण को हटा दिया। नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि अतिक्रमण कर ढाबे के पीछे बने एक मंदिर को भी ढाबा मालिक ने कब्जे में कर लिया …

बरेली, अमृत विचार। सीएम पोर्टल पर शिकायत के बाद नगर निगम की टीम ने शुक्रवार को पीलीभीत बाईपास पर बजरंग ढाबा मालिक के द्वारा किये गए अतिक्रमण को हटा दिया। नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि अतिक्रमण कर ढाबे के पीछे बने एक मंदिर को भी ढाबा मालिक ने कब्जे में कर लिया था। टीम ने कार्रवाई कर मंदिर को भी कब्जामुक्त करा दिया।

इसके अलावा ढाबे के गंदे पानी की निकासी को वैभवनगर जाने वाले मुख्य मार्ग पर कर दिया था। इससे लोगों को काफी दिक्कत हो रही थी। टीम ने इस निकासी को भी बंद करा दिया। इससे पहले भी नगर निगम ने यहां कार्रवाई की थी लेकिन यहां फिर से कब्जा हो गया था। नगर निगम की टीम इस बार ढाबा संचालक को कड़ी चेतावनी देकर वापस चली आई है।

पीलीभीत बाईपास पर बने बजरंग ढाबा के पास से ही वैभवनगर के लिए रास्ता जाता है। बड़ी संख्या में लोगों ने सीएम पोर्टल पर शिकायत की थी कि उनका रास्ते को बजरंग ढाबा मालिक सहित कई व्यापारियों ने बंद कर लिया है। इससे लोगों का निकलना दूभर हो गया है। इस शिकायत के बाद नगर निगम की टीम शुक्रवार को बजरंग ढाबे के पास पहुंची और उसने ढाबे मालिक के रास्ते पर अवैध कब्जे को हटा दिया।

अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम के प्रभारी विमल शुक्ला ने बताया कि ढाबा मालिक ने पीछे बने मंदिर के चारों ओर भी कब्जा कर लिया था। इससे मंदिर में जाने का रास्ता बंद हो जाने से लोग पूजा करने भी नहीं जा पा रहे थे। नगर निगम की टीम ने कार्रवाई कर मंदिर के चारों ओर किए गए कब्जे को भी हटा दिया है। इसके अलावा ढाबा मालिक ने वैभवनगर जाने वाले रास्ते पर पानी की निकासी बना दी थी। इससे रोड पर पानी व कीचड़ था। रास्ते पर पानी निकासी को भी बंद कर दिया गया है।

इसके अलावा रेता-बजरी के ट्रकों के निकलने से रोड के खराब होने की शिकायत थी लेकिन मौके पर ऐसे वाहन नहीं मिले। जिन अन्य दो और व्यापारियों की शिकायत थी, उनके भी कब्जे नहीं मिले। बजरंग ढाबा मालिक को सख्त हिदायत दे दी गई है कि दोबारा अतिक्रमण किया गया तो कड़ी कार्रवाई होगी।

संबंधित समाचार