अमरमणि त्रिपाठी ने मधुमिता व सारा सिंह हत्याकांड को दबा दिया : निधि शुक्ला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। मधुमिता व सारा सिंह की हत्याकांड के आरोपी पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी व उनके बेटे अमनमणि त्रिपाठी ने पुलिस व सीबीआई के साथ मिलकर मामले को दबा दिया है। योगी सरकार का भी इन्हें समर्थन मिल रहा है। अब चुनाव को लेकर अमरमणि त्रिपाठी भाजपा से टिकट की आस लगाये बैठे हैं, पर अगर …

लखनऊ। मधुमिता व सारा सिंह की हत्याकांड के आरोपी पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी व उनके बेटे अमनमणि त्रिपाठी ने पुलिस व सीबीआई के साथ मिलकर मामले को दबा दिया है। योगी सरकार का भी इन्हें समर्थन मिल रहा है। अब चुनाव को लेकर अमरमणि त्रिपाठी भाजपा से टिकट की आस लगाये बैठे हैं, पर अगर भाजपा ने अमरमणि को टिकट दिया तो इसके विरोध में पूरे देश में विरोध यात्रा निकाली जायेगी। यह बातें रविवार को स्व. मधुमिता की बहन निधि शुक्ला व सारा सिंह की मां सीमा सिंह ने प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता करते हुए कहीं।

हत्यारोपियों से मिल रही जान से मारने की धमकी, उत्तराखंड जेल भेजे योगी सरकार

निधि शुक्ला व सीमा सिंह ने कहा कि मधुमिता व सारा सिंह हत्याकांड को लेकर उन्हें व उनके परिजनों को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उत्तराखंड में दर्ज इस मामले के बावजूद दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश में बेखौफ रह रहे हैं। योगी सरकार से मांग है कि दोनों आरोपियों को उत्तराखंड जेल में वापस भेजा जाए और पीड़ित परिवारों को संरक्षण प्रदान किया जाए। वहीं सीबीआई से दोबारा जांच कराकर दोनों को सख्त सजा दिलाई जाए।

मिलने से कतरा रही भाजपा सरकार

सीमा सिंह ने बताया कि वे सीएम योगी से मिलने के लिए पांच बार मुख्यमंत्री कार्यालय जा चुकी हैं, पर उन्हें वापस लौटा दिया जाता है। जबकि उनकी बेटी के हत्यारोपी अमनमणि के पिता पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी आए दिन कार्यालय में आकर सीएम से बेरोक-टोक मिलते हैं। भाजपा द्वारा इस प्रकार अपराधिक छवि वाले नेताओं को संरक्षण देना पार्टी की छवि धूमिल कर रहा है।

निधि शुक्ला ने कांग्रेस से मांगा टिकट

निधि शुक्ला ने कहा कि वे पिछले 17 वर्ष से मधुमिता हत्याकांड में न्याय की लड़ाई लड़ रही हैं, पर कोई भ् राजनेता उन्हें सहयोग नहीं दे रहा। इसलिए उन्होंने खुद राजनीति में आने का निर्णय लिया है। भाजपा और सपा की ओर से उन्हें टिकट देने से इनकार कर दिया गया है। अब उन्होंने कांग्रेस आला कमान से टिकट देने की मांग की है।

यह भी पढ़ें:-मिशन 2022: लखनऊ पूर्वी से ”आप” ने आलोक सिंह को बनाया प्रत्याशी

संबंधित समाचार