अमरोहा : हवा के साथ गुल हुई 150 गांव की बिजली

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमरोहा/ ढबारसी, अमृत विचार। गुरुवार सुबह से शुरु हुई बारिश और तेज हवा से नगर समेत 150 गांवों की बिजली गुल हो गई। जिससे लोगों को खासी पेशानियों का सामना करना पड़ा। जिले भर में आपूर्ति बाधित रही। ढबारसी क्षेत्र में करीब 12 घंटे के बाद भी आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। गुरुवार की सुबह से …

अमरोहा/ ढबारसी, अमृत विचार। गुरुवार सुबह से शुरु हुई बारिश और तेज हवा से नगर समेत 150 गांवों की बिजली गुल हो गई। जिससे लोगों को खासी पेशानियों का सामना करना पड़ा। जिले भर में आपूर्ति बाधित रही। ढबारसी क्षेत्र में करीब 12 घंटे के बाद भी आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी।

गुरुवार की सुबह से बारिश और हवा की वजह से एकाएक मौसम का मिजाज बदल गया। इसके साथ ही लोगों की दिक्कत भी बढ़ गईं। तेज हवा की वजह से बिजली आपूर्ति पर सबसे ज्यादा असर पड़ा। जगह-जगह लाइनों पर पेड़ गिरने से तार टूट गए। जिससे बिजली आपूर्ति बाधित रही। नगर में कलेक्ट्रेट, गुलड़िया, अहरोई, नौगांवा सादात, सिबौरा और कैलसा समेत कई बिजलीघरों की आपूर्ति बाधित हो गई। अकेले कलेक्ट्रेट बिजलीघर से ही लोगों को करीब 10 घंटे तक बिजली नहीं मिली।

सुबोधनगर, पुष्कर नगर, अर्जुन नगर, बदावाला, चंदा वाली मढै़या, बटवाल समेत कई मोहल्लों में सुबह ही बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। जिससे लोगों के सामने पानी की दिक्कत हो गई। जेई गुरुदेव ने बताया कि पेड़ गिरने की वजह से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। जिसे बहाल कर दिया गया। उधर, ढवारसी क्षेत्र में बिजलीघरों की विद्युत आपूर्ति चली गई।

मौसम के खराब होने से क्षेत्र के करीब आधा दर्जन बिजलीघरों की 33 केवी की लाइनों में फाल्ट हो गया और 12 घंटे बीतने के बाद भी विद्युत आपूर्ति बाहल नहीं हो सकी। ढवारसी बिजलीघर से करीब 40 गांव, आदमपुर, गारवपुर तथा पशुआ नगला बिजलीघर से एक-एक दर्जन गांव जुड़े हैं। इसके अलावा बुरावली तथा रहरा बिजली घर से 40- 40 गांवों को सप्लाई होती है। इस तरह इन छह बिजलीघरों से करीब डेढ़ सौ गांवों की बिजली आपूर्ति ठप रही।

मौसम खराब होने की वजह से 33 केवी की लाइनों में फाल्ट हो गया है। जिसके कारण विद्युत आपूर्ति बंद है। फाल्ट ठीक करने के लिए लाइनमैन लगा रखे हैं। जल्द ही विद्युत आपूर्ति सुचारू करा दी जाएगी। -जितेंद्र कुमार, अवर अभियंता बुरावली/रहरा

संबंधित समाचार